Home Cricket विराट कोहली ने 500वें मैच में रचा इतिहास, दुनिया के पहले बल्लेबाज...

विराट कोहली ने 500वें मैच में रचा इतिहास, दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, घर के बाहर 14000 रन भी

24
0
Advertisement

नई दिल्ली. विराट कोहली के 500 इंटरनेशनल मैच पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले चंद खिलाड़ियों के खास क्लब में भी जगह बना चुके हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट गुरुवार से पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू हुआ. पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं. कोहली 87 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वे अपने 76वें इंटरनेशनल शतक सिर्फ 13 रन दूर हैं. इसी के साथ वे घर के बाहर सबसे अधिक इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हें. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा.

34 साल के विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाते ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे 500वें इंटरनेशनल मैच में 50 या उससे अधिक का स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले 500 इंटरनेशनल मैच तक पहुंचने वाले 9 खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सके थे. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने सबसे अधिक 48 रन बनाए थे. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने अपने 500वें मैच में 35, एमएस धोनी ने नाबाद 32 तो पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने 2 रन बनाए थे.

घर के बाहर 14400 रन भी
विराट कोहली के घर के बाहर इंटरनेशनल क्रिकेट में 14400 रन पूरे हो गए हैं. वे सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा. कोहली के 332 पारियों में 14409 रन हो गए हैं. 40 शतक और 80 अर्धशतक लगाया है. वहीं पोटिंग ने 35 शतक और 76 अर्धशतक के सहारे 14366 रन बनाए हैं. विदेशी धरती पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 469 पारियों में 58 शतक और 94 अर्धशतक के सहारे 20165 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल का एक फैसला करियर पर ना पड़ जाए भारी, वेस्टइंडीज ने दिए गहरे जख्म, छिन सकती है नंबर-3 की कुर्सी

Advertisement

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक लगाए हैं. वे सबसे अधिक शतक के मामले में दूसरे नंबर पर है. आज वे 76वां शतक ठोके सकते हैं. पूर्व कप्तान कोहली ने टेस्ट में 28, वनडे में 46 तो टी20 इंटरनेशनल में एक शतक जड़ा है.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, विराट कोहली

(टैग्सटूट्रांसलेट)विराट कोहली(टी)विराट कोहली शतक(टी)विराट कोहली शतक(टी)विराट कोहली कुल शतक(टी)विराट कोहली टेस्ट शतक(टी)विराट कोहली कुल टेस्ट रन(टी)विराट कोहली समाचार(टी)विराट कोहली रिकॉर्ड(टी)विराट कोहली आँकड़े(टी)विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज(टी)विराट कोहली 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने(टी)टीम इंडिया(टी)वेस्टइंडीज(टी)भारत बनाम वेस्टइंडीज(टी) )ind vs wi

Source link

Previous articleपेंसिल की नोक पर बनाया ISRO का Chandrayaan 3, सिर्फ 7 MM साइज, आदिवासी माइक्रो आर्टिस्ट का शानदार टैलेंट
Next articleराजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने का मामला: SC से याचिका खारिज, कहा- सरकार करे फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here