Home Cricket पूर्व क्रिकेटर ने रहाणे को दो टूक में समझाया, टीम में बने...

पूर्व क्रिकेटर ने रहाणे को दो टूक में समझाया, टीम में बने रहने के लिए करना होगा यह काम

34
0
Advertisement

हाइलाइट्स

पूर्व क्रिकेटर ने रहाणे को दो टूक में समझाया
टीम में बने रहने के लिए करना होगा यह काम

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि ब्लू टीम के मौजूदा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टेस्ट टीम में बने रहने के लिए लगातार रन बनाने होंगे. 35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज ने इस साल संपन्न हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की और इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मजबूत छाप छोड़ी थी.

हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे पर वह अपनी दोनों पारियों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. जिससे एक बार फिर उनकी निरंतरता पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. भारत के लिए 31 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर ने उनके बारे में बात करते हुए कहा है, ‘रहाणे को अपने खेल में निरंतरता दिखानी होगी, जो उनकी समस्या रही है. उन्होंने भले ही 80-90 टेस्ट खेले हों लेकिन उनके साथ निरंतरता एक मुद्दा रही है. उन्हें इससे उबरना होगा क्योंकि रोहित शर्मा के जाने के बाद भारत के लिए वह कप्तानी का अच्छा विकल्प हैं.’

यह भी पढ़ें- हाय रे किस्मत! नाबाद रहते हुए भी बेयरस्टो नहीं पूरा कर पाए शतक, 99 पर निराश कदमों के साथ लौटे पवेलियन

Advertisement

45 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने आगे बातचीत करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय टीम ने उसके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने मेलबर्न में शतक लगाया… अगर उनका फॉर्म वैसा ही रहता तो वह अगला टेस्ट कप्तान होते.’ जाफर ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा के लिए टेस्ट टीम में वापसी करना भी अब मुश्किल होगा, क्योंकि 2023-25 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में युवा खिलाड़ियों पर नजर रहेगी.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘जहां तक पुजारा की बात है तो मुझे लगता है कि आगे बढ़ना थोड़ा मुश्किल होगा. आपको अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए नये खिलाड़ियों लड़कों को भी देखना शुरू करना होगा. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत वापस आएंगे. यशस्वी जयसवाल सफल रहे हैं. गिल तीनों प्रारूपों में खेलेंगे. मुझे लगता है कि पुजारा के लिए वापसी करना मुश्किल होगा.’ (भाषा इनपुट के साथ)

टैग: Ajinkya Rahane, टीम इंडिया, वसीम जाफ़र

(टैग्सटूट्रांसलेट)वसीम जाफर(टी)अजिंक्य रहाणे(टी)टेस्ट टीम(टी)टेस्ट(टी)टेस्ट क्रिकेट(टी)टीम इंडिया(टी)IND(टी)स्पोर्ट्स न्यूज़ हिंदी में(टी)स्पोर्ट्स न्यूज़(टी)स्पोर्ट्स(टी)क्रिकेट न्यूज़ हिंदी में(टी)क्रिकेट न्यूज़(टी)क्रिकेट

Source link

Previous articleक्‍या भारत को भी झुलसाएगी यूरोप और अमेरिका में कहर ढा रही गर्मी, कब बनते हैं हीटवेव के हालात
Next articleमुंबई में भारी बारिश से हाहाकार, जलभराव के चलते 100 से ज्‍यादा ट्रेनें रद्द, इन रूटों पर देरी से चली लोकल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here