Home Cricket नेपाल ने उलटफेर ना किया तो भारत पाकिस्तान के बीच होंगे महामुकाबले

नेपाल ने उलटफेर ना किया तो भारत पाकिस्तान के बीच होंगे महामुकाबले

32
0
Advertisement

भारत और पाकिस्तान की तीन बार भिड़ंत से अब ‘लो प्रोफाइल’ माने जाने वाला एशिया कप अब प्रीमियर टूर्नामेंट बनता जा रहा है. वर्ल्ड कप मे भी दोनों टीमों की भिड़ंत 2 बार संभावित है. सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों पर आधारित इस पॉडकास्ट


कई कयासों के बीच आखिर एशिया कप के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. 13 मैचों वाले इस टूर्नामेंट में कम से दो बार और अधिकतम तीन बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले होंगे. दोनों टीमों के बीच पहली टक्कर दो सितम्बर को कैंडी में होगी. इसके बाद 10 सितम्बर को कोलंबो में सुपर फोर चरण में भी आमना-सामना होना तय है. नेपाल अगर कोई उलटफेर कर दे तो अलग बात है, लेकिन इसकी कोई संभावना नजर नहीं आती. इसके बाद फिर 17 सितम्बर को भी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो सकती है.

नमस्कार, सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों पर आधारित इस पॉडकास्ट के साथ हाजिर हूँ मैं संजय बैनर्जी. सुनो दिल से. भारत और पाकिस्तान की तीन बार भिड़ंत से अब ‘लो प्रोफाइल’ माने जाने वाला एशिया कप अब प्रीमियर टूर्नामेंट बनता जा रहा है. वर्ल्ड कप मे भी दोनों टीमों की भिड़ंत 2 बार संभावित है. यानि सितम्बर से लेकर नवंबर के बीच भारत और पाकिस्तान 5 बार एक दूसरे के आमने सामने होंगे.

एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच होगा और इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता मे मेजबान पाकिस्तान सिर्फ चार मैचों का होस्ट होगा बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान के दो शहरों मुल्तान और लाहौर में मैच होंगे. जबकि श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो में मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप में छह देश भाग ले रहे हैं और इन्हे दो ग्रुपों में बांटा गया है. दोनों ग्रुपों से दो-दो टीमों को सुपर फोर में प्रवेश मिलेगा. जाहिर है ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान के रहते नेपाल के सुपर फोर में जाने की संभावना न के बराबर है. दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है.

Advertisement

(टैग्सटूट्रांसलेट)एशिया कप(टी)एशिया कप शेड्यूल(टी)भारत बनाम पाकिस्तान(टी)यशस्वी जयसवाल(टी)रोहित शर्मा(टी)विराट कोहली(टी)भारत बनाम वेस्टइंडीज(टी)खेल समाचार(टी)क्रिकेट समाचार(टी)शुभमन गिल(टी)अजिंक्य रहाणे(टी)IND बनाम WI(टी)क्रिकेट(टी)भारत(टी)वेस्टइंडीज(टी)भारतीय क्रिकेट टीम(टी)टीम इंडिया(टी)पॉडकास्ट(टी) सुनो दिल से(टी)पॉडकास्ट सुनो दिल से(टी)साप्ताहिक खेल बुलेटिन(टी)स्पोर्ट्स बुलेटिन पॉडकास्ट

Source link

Previous articleआलिया भट्ट को फैन ने गिफ्ट किया ‘झुमका’, देखकर रणवीर सिंह को आई दीपिका की याद, बोले- मुझे दे दे, तेरी भाभी…
Next article15 दिन लगातार भिगोकर खाएं बादाम, बॉडी को तुरंत देगा एनर्जी, मिलेंगे ऐसे फायदे कि दंग रह जाएंगे आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here