हाइलाइट्स
अर्द्धशतक का जश्न मनाते बेन स्टोक्स
उससे पहले कमिंस ने कर दिया उनका काम तमाम
नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी ‘द एशेज 2023’ का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे. इस अर्द्धशतक की खुशी उनके चेहरे पर भी दिखी, हालांकि यह केवल कुछ देर तक ही रह सकी. स्टोक्स अपने व्यक्तिगत स्कोर में एक रन ही जोड़ पाए थे कि उन्हें विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बोल्ड करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.
बेन स्टोक्स ने जड़ा टेस्ट करियर का 30वां अर्द्धशतक:
आउट होने से पूर्व उम्दा बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स अपने टेस्ट करियर का 30वां अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने मैनचेस्टर की पहली पारी में कुल 74 गेंदों का सामना किया. इस बीच 68.91 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच बेहतरीन चौके निकले.
पैट कमिंस ने बेन स्टोक्स को 51 रन पर आउट कर दिया, कप्तान को कप्तान मिल गया।#बेनस्टोक्स #पैटकमिंस #राख #ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड #परीक्षा #क्रिकेट #SKY247 pic.twitter.com/3KVrfCPOMN
– स्काई247 (@officialsky247) 21 जुलाई 2023
मैनचेस्टर में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत:
मैनचेस्टर में इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. इंग्लिश टीम ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 506 बना लिए हैं. टीम के लिए मैदान में फिलहाल जॉनी बेयरस्टो (41) के साथ मार्क वुड (06) जमे हुए हैं.
इंग्लिश टीम के लिए पहली पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी जैक क्रॉली (189), बेन डकेट (01), मोईन अली (54), जो रूट (84), हैरी ब्रूक (61), कप्तान बेन स्टोक्स (51) और क्रिस वोक्स (0) हैं. इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के आधार पर 189 रन की बढ़त हासिल हुई है.
.
टैग: राख, बेन स्टोक्स, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, पैट कमिंस
पहले प्रकाशित : 21 जुलाई, 2023, शाम 5:48 बजे IST
(टैग्सटूट्रांसलेट)बेन स्टोक्स(टी)पैट कमिंस(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)इंग्लैंड(टी)ऑस्ट्रेलिया(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)ईएनजी(टी)एयूएस(टी)द एशेज(टी)मैनचेस्टर(टी)मैनचेस्टर टेस्ट(टी)स्पोर्ट्स न्यूज इन हिंदी(टी)स्पोर्ट्स न्यूज(टी)स्पोर्ट्स(टी)क्रिकेट न्यूज इन हिंदी(टी)क्रिकेट न्यूज(टी)क्रिकेट
Source link