Home Cricket अर्द्धशतक का जश्न मनाते स्टोक्स, उससे पहले कमिंस ने खतरनाक गेंद पर...

अर्द्धशतक का जश्न मनाते स्टोक्स, उससे पहले कमिंस ने खतरनाक गेंद पर कर दिया उनका काम तमाम, आपने देखा?

28
0
Advertisement

हाइलाइट्स

अर्द्धशतक का जश्न मनाते बेन स्टोक्स
उससे पहले कमिंस ने कर दिया उनका काम तमाम

नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी ‘द एशेज 2023’ का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे. इस अर्द्धशतक की खुशी उनके चेहरे पर भी दिखी, हालांकि यह केवल कुछ देर तक ही रह सकी. स्टोक्स अपने व्यक्तिगत स्कोर में एक रन ही जोड़ पाए थे कि उन्हें विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बोल्ड करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.

बेन स्टोक्स ने जड़ा टेस्ट करियर का 30वां अर्द्धशतक:

आउट होने से पूर्व उम्दा बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स अपने टेस्ट करियर का 30वां अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने मैनचेस्टर की पहली पारी में कुल 74 गेंदों का सामना किया. इस बीच 68.91 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच बेहतरीन चौके निकले.

Advertisement

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेट में किन 5 खिलाड़ियों ने खेली है सर्वाधिक 50+ की पारी? नंबर-1 पर पहुंचने के लिए कोहली को चढ़नी है अभी लंबी चढ़ाई

मैनचेस्टर में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत:

मैनचेस्टर में इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. इंग्लिश टीम ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 506 बना लिए हैं. टीम के लिए मैदान में फिलहाल जॉनी बेयरस्टो (41) के साथ मार्क वुड (06) जमे हुए हैं.

इंग्लिश टीम के लिए पहली पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी जैक क्रॉली (189), बेन डकेट (01), मोईन अली (54), जो रूट (84), हैरी ब्रूक (61), कप्तान बेन स्टोक्स (51) और क्रिस वोक्स (0) हैं. इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के आधार पर 189 रन की बढ़त हासिल हुई है.

टैग: राख, बेन स्टोक्स, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, पैट कमिंस

(टैग्सटूट्रांसलेट)बेन स्टोक्स(टी)पैट कमिंस(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)इंग्लैंड(टी)ऑस्ट्रेलिया(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)ईएनजी(टी)एयूएस(टी)द एशेज(टी)मैनचेस्टर(टी)मैनचेस्टर टेस्ट(टी)स्पोर्ट्स न्यूज इन हिंदी(टी)स्पोर्ट्स न्यूज(टी)स्पोर्ट्स(टी)क्रिकेट न्यूज इन हिंदी(टी)क्रिकेट न्यूज(टी)क्रिकेट

Source link

Previous articleIND A vs BAN A Semifinal: यश धुल ने खेली कप्तानी पारी, बचाई टीम इंडिया की लाज, अब गेंदबाजों की बारी
Next article2 पासपोर्ट क्यों बनवाए, इतनी अच्छी हिंदी कहां से सीखी? सीमा हैदर ने किए बड़े खुलासे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here