Home Entertainment Naseeruddin Shah Birthday: हीरो जैसी नहीं थी शक्ल, पढ़ाई में थे बेहद...

Naseeruddin Shah Birthday: हीरो जैसी नहीं थी शक्ल, पढ़ाई में थे बेहद कमजोर, 3 बार मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड

40
0
Advertisement

नई दिल्ली. दिग्गज बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह का नाम उन चंद एक्टर्स में शुमार है जो न सिर्फ अपने उम्दा अभिनय, बल्कि साथ ही अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. मुद्दा चाहे जो भी हो नसीरुद्दीन साहब कभी भी बेबाकी से अपनी राय रखने से हिचकिचाते नहीं हैं और उनकी यही खूबी उन्हें इंडस्ट्री के बाकी एक्टर्स से अलग बनाती है. आज ये एक्टर अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आज उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.

20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्में इस एक्टर ने कभी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल तो कभी विलेन बन अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. साधारण सी शक्ल-सूरत वाले नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है जहां तक पहुंचना कई लोगों के लिए सिर्फ एक सपना है. उन्होंने साल 1975 में आई फिल्म ‘निशांत’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.

‘हीरो’ जैसी नहीं थी शक्ल-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्मों में कदम रखने से पहले नसीरुद्दीन शाह की एक गर्लफ्रेंड थीं जिन्होंने एक्टर से सिर्फ इसलिए ब्रेकअप कर लिया था क्योंकि वह हीरो जैसे नहीं दिखते थे. पर वो कहते हैं ना जिसकी किस्मत में जो लिखा रहता है, उसे वो मिलकर ही रहता है. मुख्यधारा फिल्मों के हीरो जैसा न दिखने की वजह से ही उन्हें फिल्म ‘निशांत’ में ब्रेक मिला था.

ग्रेजुएशन के बाद किया अभिनय का रुख –
अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि वह शुरुआत से ही पढ़ाई में कमजोर थे. इसलिए पढ़ाई से बचने का एकमात्र रास्ता था कि वह अभिनय की दुनिया में चले जाएं. लेकिन उस दौर में एक्टर बनना या एक्टर बनने के बारे में विचार करना भी कोई आम बात नहीं थी. पिता के डर से उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर लिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ अभिनय का रुख किया.

Advertisement

3 बार मिला नेशनल अवॉर्ड-
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय कला सीखने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का जलवा बिखेरा. अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीता था. इतना ही नहीं उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से भी नवाजा गया है.

टैग: Naseeruddin Shah

Source link

Previous article90 के दशक का स्टाइलिश विलेन, दर्जन भर से ज्यादा की फिल्में, अब कहां गुम हैं अजय देवगन संग नजर आ चुका ये एक्टर
Next articleमहेश बाबू ने छोड़ी 70 करोड़ी मूवी, सूर्या की हो गई चांदी, अनिल कपूर ने लगाया था अड़ंगा लेकिन सुपरहिट निकली FILM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here