Home India मां बेल्हा देवी के नाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन, तीन...

मां बेल्हा देवी के नाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन, तीन स्टेशनों के बदलेंगे नाम

24
0
Advertisement

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जंक्शन अब मां बेल्हा देवी, अंतू स्टेशन मां चंद्रिका देवी धाम और विश्वनाथगंज शनिदेव धाम के नाम से जाना जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद इसका नाम परिवर्तित करने के लिए पत्र जारी हो गया है. बता दें कि जनपद में डेढ़ साल पहले रानीगंज के दांदूपुर स्टेशन का नाम मां बाराही धाम हो चुका है. अब गृह मंत्रालय ने तीन और स्टेशनों का नाम बदलने की अनुमति दी है.

प्रतापगढ़ जंक्शन समेत तीन स्टेशनों के नाम बदलने पर प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन नाम बदलने का प्रस्ताव दो वर्ष पूर्व रेल मंत्रालय को भेजा था. उनके पत्र के आधार पर स्टेशन का नाम बदलने की पूरी कार्यवाही की गई. प्रतापगढ़ विश्वनाथगंज, अंतू स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. इसके लिए सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्रालय का आभार जताया है.

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन जन आस्था से जुड़ा है. यह जनपद के पौराणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत वाले स्थल हैं. पर्यटन के विकास में मील के पत्थर साबित होंगे. वहीं, कौशांबी सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर ने वर्ष 2020 में जगद्गुरु कृपालुजी महाराज की जन्मस्थली मनगढ़ एवं कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन का बदलने का प्रस्ताव शासन को दिया था. उसके बाद रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भी पत्र भेजा था. अभी इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है.

Advertisement

सांसद संगम लाल गुप्ता का कहना है दो वर्ष पहले प्रतापगढ़ समेत तीन स्टेशन के नाम बदलकर धार्मिक स्थल पर रखने के लिए पत्र लिखा था. भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स के अवर सचिव की ओर से प्रदेश सरकार के विशेष सचिव को भेजे पत्र में कहा गया है कि संसद की ओर से जिले के तीन रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव पर भारत सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. रेलवे स्टेशनों का नाम परिवर्तन करने का नोटिफिकेशन जारी करने और इसकी सूचना भारत सरकार के देने का निर्देश है.

टैग: यूपी ताजा खबर, यूपी खबर

Source link

Previous articleबगदाद में स्‍वीडन दूतावास पर प्रदर्शनकार‍ियों का हल्‍ला बोल, पर‍िसर की बाउंड्री पर चढ़े, आग लगाई, दरवाजे तोड़े और…
Next articleभारत दुनिया की एक ‘बड़ी ताकत’ बनने की ओर, पश्चिमी देश सोच-समझकर लगा रहे हैं दांव: मार्टिन वुल्फ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here