नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए सांप्रदायिक आतंकवादी हमलों को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है. यह ग्रुप देश में धार्मिक जगहों पर बड़े हमले की साजिश रच रहा था. एनआईए ने 4 जगहों पर छापेमारी कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पूजा स्थलों और कुछ समुदायों के नेताओं पर संभावित आतंकी हमला करने की योजना को नाकाम कर दिया गया.
एनआईए ने तमिलनाडु में एक ठिकाने से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ त्रिशूर और पलक्कड़ में 4 स्थानों पर तलाशी ली गई. विश्वसनीय इनपुट और जांच के आधार पर, एनआईए ने केरल पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ खुफिया जानकारी के आधार पर एक संयुक्त अभियान चलाया और एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चार स्थानों पर तलाशी ली. आईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए त्रिशूर में तीन और केरल के पलक्कड़ जिलों में एक स्थान पर छापे मारे गए, जो टोही मिशन चला रहे थे और आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे थे.
तीन अन्य जगह तलाशी, आपत्तिजनक दस्तावेज मिले
मंगलवार को एनआईए ने एक आरोपी आशिफ उर्फ मथिलाकथ कोडयिल अशरफ को सफलतापूर्वक ट्रैक किया और तमिलनाडु के सत्यमंगलम के पास उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. अगले दिन 19 जुलाई को आशिफ के साथ-साथ तीन अन्य लोगों के घरों में तलाशी ली गई, जिनकी पहचान सैय्यद नबील अहमद, त्रिशूर के शियास टीएस और पलक्कड़ के रईस के रूप में हुई. इन छापों के दौरान डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज़ जब्त किए गए.
घटनाओं को अंजाम देने के लिए जुटाया जा रहा था धन
आतंकियों का यह मॉड्यूल आईएस गतिविधियों को बढ़ावा देने और डकैती और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने में लगा हुआ था. वे आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे और पहले से ही राज्य में कुछ समुदायों के पूजा स्थलों और नेताओं सहित कुछ प्रमुख स्थानों की रेकी कर चुके थे. इसका उद्देश्य केरल में आतंक फैलाना और सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना था.
.
टैग: आईएसआईएस आतंकवादी, केरल समाचार, एनआईए
पहले प्रकाशित : 20 जुलाई, 2023, 21:06 IST