Home Cricket क्या ऑस्ट्रेलिया के काम आएगा 11 साल पहले वाला फॉर्मूला? मोईन ने...

क्या ऑस्ट्रेलिया के काम आएगा 11 साल पहले वाला फॉर्मूला? मोईन ने डराया, कमिंस के फैसले पर उठे सवाल

31
0
Advertisement

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया मैनचेस्टर टेस्ट में बड़े बदलाव के साथ उतरा है
पैट कमिंस के फैसले पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ही उठा रहे सवाल

नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का चौथा सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा. इंग्लैंड ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन पर खत्म हुई. मिचेल मार्श और मार्नस लैबुशेन ने अर्धशतक ठोके. इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव किया है. 11 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरी है. इससे पहले 2012 के पर्थ टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया ने कोई स्पिनर नहीं खिलाया था.

जिस तरह पहले दिन ही इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया, उसे देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया का ये दांव उसपर भारी पड़ सकता है और कंगारू टीम को इस फैसले का खामियाजा उठाना पड़ सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट के बिना स्पिनर ने मैनचेस्टर टेस्ट में उतरने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. स्टीव वॉ के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर को प्लेइंग-11 में शामिल न करके गलती कर दी है क्योंकि मैनचेस्टर में गेंद हमेशा टर्न होती है और इसका सबूत है पहले दिन मार्नस लैबुशेन का विकेट. मार्नस को मोईन अली ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया था.

Advertisement

मोईन अली की एक गेंद को लैबुशेन ने डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद तेजी से अंदर की तरफ आई और लैबुशेन के पैड पर जा लगी. अंपायर ने लैबुशेन को आउट नहीं किया लेकिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने रिव्यू लिया और इसके बाद लैबुशेन को लौटना पड़ा. मोईन अली ने पहली पारी में विकेट तो एक ही लिया लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया.

मोईन अली ने पहले दिन अच्छी बॉलिंग की
जब मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन गेंद इतना घूम रही तो आखिरी दो दिन में तो पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है और इस टेस्ट में इंग्लैंड को ही चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अगर स्पिन गेंदबाज के साथ उतरता तो मैच पर इसका जरूर असर पड़ता. ऑस्ट्रेलिया मैनचेस्टर टेस्ट में तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है. नाथन लॉयन चोटिल हैं और पिछले टेस्ट में खेले टॉड मर्फी को चौथे टेस्ट में मौका नहीं दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया है.

IPL खिलाड़ियों ने ही बजा दी पाकिस्तान की बैंड, बाबर के 5 साथी भी नहीं बचा पाए लाज, अब समझो खिताब पक्का

ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर नहीं खिलाकर की गलती: वॉ
SEN Radio पर बातचीत के दौरान स्टीव वॉ ने कहा, “मैं ऑस्ट्रेलिया के टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से सहमत नहीं हूं. मुझे लगता है कि ये बड़ी गलती है, खासकर मैनचेस्टर में जहां पर गेंद टर्न होती है. मुझे पता है कि टीम शायद मौसम को ध्यान में रख रही है क्योंकि बारिश हो सकती है आपको अपने अटैक में विविधता की जरूरत होती है और जिस तरह से इंग्लैंड की टीम खेलती है उसे देखते हुए इसकी जरूरत और बढ़ जाती है.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान के रिकॉर्ड की अगर बात करें तो यहां सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-6 गेंदबाजों में दो स्पिनर हैं. जिम लेलेकर ने 5 टेस्ट में 27 विकेट लिए हैं जबकि मोंटी पनेसर ने 3 टेस्ट में 25 विकेट झटके हैं. यानी स्पिन गेंदबाज यहां असरदार साबित होते हैं.

टैग: राख, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मार्नस लाबुशेन, मोईन अली, नाथन लियोन, पैट कमिंस

(टैग्सटूट्रांसलेट)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैनचेस्टर टेस्ट(टी)इंग्लैंड बनाम एयूएस मैनचेस्टर टेस्ट दूसरे दिन का लाइव अपडेट(टी)मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बिना स्पिनर के खेल रहा है(टी)मोईन अली(टी)पैट कमिंस(टी)मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बिना स्पिनर के खेल रहा है( टी)टॉड मर्फी(टी)नाथन लियोन घायल(टी)जोश हेज़लवुड(टी)कैमरून ग्रीन(टी)मार्नस लाबुशेन(टी)ऑस्ट्रेलियाई इंग्लैंड दौरा(टी)डेविड वार्नर(टी)मिशेल स्टार्क(टी)मिशेल मार्श(टी) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(टी)इंग्लैंड क्रिकेट टीम(टी)क्रिकेट समाचार हिंदी में

Source link

Previous articleUpcoming Bhojpuri Movie: पवन सिंह की नई फिल्म ‘Sanak’ के रिलीज का ऐलान, इन दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
Next articleचंद्रयान के बाद गगनयान, फिर इतिहास रचेगा ISRO, सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्‍शन टेस्ट सफल, देखें VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here