Home Entertainment अजय देवगन के ऑनस्क्रीन बच्चे इशिता दत्ता और वस्तस सेठ बने पैरेंट्स,...

अजय देवगन के ऑनस्क्रीन बच्चे इशिता दत्ता और वस्तस सेठ बने पैरेंट्स, ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

31
0
Advertisement

मुंबईः अभिनेत्री इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) की खुशी सातवें आसमान पर है. कपल ने अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत जो किया है. बुधवार को कपल ने अपने पहले बच्चे, का वेलकम किया, जो एक बेबी बॉय है. जी हां, एक्ट्रेस ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया, जिसकी खबर सामने आते ही इशिता और वत्सल के फैंस ने उन्हें इंटरनेट पर बधाईयां देना शुरू कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इशिता और उनका बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं और इशिता दत्ता को कथित तौर पर शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी.

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इशिता दत्ता और उनके छोटे से बेटे के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए एक सूत्र के हवाले से कहा गया है- ”बच्चा और मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. परिवार की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है. पूरा परिवार इस वक्त सबसे ज्यादा खुश है.”

अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान इशिता दत्ता और वत्सल सेठ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी पूरी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर की. कई जबरदस्त रील्स और वीडियो शेयर कर फैंस का एंटरटेनमेंट भी किया और इशिता ने अपनी गोद भराई की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं. इशिता और वत्सल सोशल मीडिया पर एक फेमस और पसंदीदा कपल्स में से एक हैं.

इशिता दत्ता की गोद भराई की तस्वीर. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ishitadutta)

इशिता की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस को मार्च में मिली थी. लेकिन कपल ने अप्रैल में इसकी आधिकारिक घोषणा की. कपल ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी. तस्वीरों के साथ, उन्होंने एक मिनी नोट साझा किया जिसमें लिखा था, “बेबी ऑन बोर्ड”. इशिता ने इस दौरान अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट की भी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं.

Advertisement

टैग: बॉलीवुड, मनोरंजन, Vatsal Sheth

(टैग्सटूट्रांसलेट) इशिता दत्ता(टी) इशिता दत्ता डिलीवरी(टी) इशिता दत्ता गर्भावस्था(टी) इशिता दत्ता बेबी बॉय(टी)वत्सल शेठ(टी) इशिता दत्ता वत्सल शेठ बेबी बॉय(टी) इशिता दत्ता बेबी बॉय(टी) इशिता दत्ता मां बनी(टी) इशिता दत्ता पहला बच्चा(टी) इशिता दत्ता बच्चा(टी) इशिता दत्ता फिल्में और टीवी शो(टी) इशिता दत्ता उम्र (टी) इशिता दत्ता की जीवनी (टी) इशिता दत्ता की बहन (टी) इशिता दत्ता की शादी (टी) इशिता दत्ता के पति (टी) इशिता दत्ता के रिश्ते (टी) इशिता दत्ता की कुल संपत्ति

Source link

Previous articleParliament Monsoon Session Live: संसद का मानसून सत्र आज से, दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर हंगामे के आसार, मणिपुर पर केंद्र चर्चा के लिए तैयार
Next articleसीमा हैदर का पकड़ा गया एक और झूठ! नेपाल के होटल मालिक ने खोली पोल, सचिन बना था ‘शिवांश’, साथ में नहीं थे बच्चे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here