Home India Jaipur: SMS अस्पताल में महिला केयर टेकर से मरीज ने की छेड़छाड़!...

Jaipur: SMS अस्पताल में महिला केयर टेकर से मरीज ने की छेड़छाड़! बवाल मचा, आरोपी पुलिस हिरासत में

26
0
Advertisement

हाइलाइट्स

सवाई मानसिंह अस्पताल का मामला
महिला को ऑनलाइन होम केयर से केयर टेकर से बुलाया गया था
अस्पताल प्रशासन ने भी किया मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस में निजी केयर टेकर महिला के साथ छेड़छाड़ (Molestation) का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ का यह आरोप केयर टेकर महिला ने एक मरीज पर लगाए हैं. उसके बाद वहां बवाल मच गया. मामला सामने आते ही मौके पर पहुंची ने पुलिस ने अस्पताल के कॉटेज वार्ड से आरोपी मरीज को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए मरीज का नाम संदीप बताया जा रहा है. वह अलवर का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार संदीप 12 जुलाई को सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग में भर्ती हुआ था. मोटापे को कम करने के इलाज के लिए इस मरीज की बिडियाट्रिक सर्जरी की जानी थी. हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती होने वाले इस शख्स ने मंगलवार शाम को ऑनलाइन होम केयर से केयर टेकर के तौर पर एक महिला को बुलाया. उसी महिला की तरफ से युवक के खिलाफ यह शिकायत दी गई है.

पीड़िता बोली शख्स ने छोटी बहन की केयर करने के लिए बुलाया था
केयर टेकर महिला का आरोप है कि मरीज संदीप ने उसके साथ छेड़छाड़ की. आरोपी ने उसे अपनी छोटी बहन की केयर के बहाने बुलाया था. आरोपी ही उसे नीचे से ऊपर कॉटेज रूम में लेकर आया था. पीड़िता के अनुसार जब वहां पर कोई महिला नजर आई नहीं तो उसने इस बारे में पूछताछ की. आरोप है कि उसी दौरान युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी मरीज को लिया हिरासत में
महिला के इन आरोपों की सुगबुगाहट के बाद वहां हड़कंप मच गया. सूचना पर एसएमएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने आरोपी मरीज संदीप को हिरासत में ले लिया. एसएमएस थानाप्रभारी नवरतन धौलिया ने बताया कि फिलहाल महिला ने जो शिकायत दी है उसमें दुष्कर्म की बात नहीं कही गई है. मामले की जांच की जा रही है. एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा ने कहा कि अस्पताल में एक मरीज भर्ती था. उसे पुलिस उठाकर ले गई है. इस विषय पर एसएमएस थानाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.

अस्पताल प्रशासन ने गठित की जांच कमेटी
इसके साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की तरफ से एक कमेटी भी गठित की गई है. वह पूरे मामले की आतंरिक तौर पर जांच करेगी. बहरहाल इस पूरी घटना से एसएमएस हॉस्पिटल में सेफ्टी सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कोई भी निजी केयर होम की महिला कैसे किसी के वार्ड में जा सकती हैं. इस बात का अस्पताल प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं है.

टैग: अपराध समाचार, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, महिला से छेड़छाड़

(टैग्सटूट्रांसलेट)जयपुर(टी)जयपुर समाचार(टी)जयपुर एसएमएस अस्पताल(टी)जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल(टी)जयपुर एसएमएस अस्पताल छेड़छाड़ मामला(टी)जयपुर एसएमएस अस्पताल की महिला केयर टेकर से छेड़छाड़(टी)एसएमएस अस्पताल जयपुर(टी)हंगामा जयपुर एसएमएस अस्पताल में (टी) राजस्थान एसएमएस अस्पताल में छेड़छाड़ का मामला (टी) जयपुर अपराध समाचार (टी) जयपुर ब्रेकिंग न्यूज (टी) राजस्थान (टी) राजस्थान समाचार

Source link

Previous articleजानें Asia Cup 2023 में कब-कब होंगे भारत के मुकाबले? पूरा शेड्यूल आया सामने
Next articleकर्नाटक विधानसभा: लंच ब्रेक के बिना सदन चलाने से नाराज थे विधायक, आसन की ओर फेंके पेपर, 10 बीजेपी MLA सस्पेंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here