मुंबई। डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर-2 रिलीज के लिए तैयार है. 11 अगस्त को सनी देओल का एक्शन और अमीशा पटेल के साथ रोमांस पर्दे पर देखने के लिए दर्शक भी काफी उतावले हो रहे हैं. सनी देओल अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं.
रिलीज से पहले सनी देओल हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. यहां सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. सनी देओल ने बताया कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जब 2001 में रिलीज हुई थी तो किसी ने इसके इतने बड़े हिट होने की कल्पना भी नहीं की थी. इतना ही नहीं सनी देओल ने बताया कि रिलीज से पहले फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर्स ने खरीदने तक में कोई खास रुचि नहीं दिखाई थी.
डिस्ट्रीब्यूटर्स ने खरीदने से कर दिया था इंकार
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने यहां तक कह दिया था कि ये एक पंजाबी फिल्म है, जिसे कोई सिनेमाघरों तक देखने के लिए नहीं आएगा. लेकिन बाद में फिल्म ने कायनात पलट दी और सुपरहिट साबित हुई. फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. इतना ही नहीं फिल्म को लेकर पूरे देश में कई जगहों पर विवाद भी देखने को मिले थे. अब इस सुपरहिट फिल्म का अगला पार्ट गदर-2 भी रिलीज को तैयार है. 11 अगस्त से पहले फिल्म का प्रमोशन भी जोरों पर है.
कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा
सनी देओल ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में शिरकत की है. जिसमें सनी देओल ने बताया, ‘जब 22 साल पहले ये फिल्म रिलीज हुई थी तो बॉलीवुड इसके खिलाफ हो गया था. जब फिल्म रिलीज नहीं हुई थी तो इसे कई लोगों ने रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन जब दर्शकों ने फिल्म को प्यार दिया तो सारी कायनात पलट गई.’ इससे पहले भी सनी देओल इसको लेकर कई खुलासे कर चुके हैं.
बीते दिनों दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया था, ‘रिलीज से पहले फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इसे खरीदने से इंकार कर दिया था. इसको लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इसे डब कराने की भी सलाह दी थी. साथ ही कहा था कि ये एक पंजाबी फिल्म है इसे देखने के लिए लोग सिनेमाघरों तक नहीं आएंगे. लेकिन फिल्म जैसे ही रिलीज हुई तो सच में गदर मच गया. लोगों ने फिल्म को इतना प्यार दिया कि यादगार बन गई. फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे और कहानी भी खूब पसंद की गई.’ अब अपनी गदर-2 के रिलीज से पहले भी सनी देओल काफी नर्वस फील कर रहे हैं.
.
पहले प्रकाशित : 19 जुलाई, 2023, 4:20 अपराह्न IST
(टैग्सटूट्रांसलेट)गदर 2(टी)गदर 2 मूवी रिलीज डेट(टी)सनी देओल ने खुलासा किया कि बॉलीवुड गदर मूवी(टी)गदर 2 रिलीज डेट 2023(टी)गदर 2 ट्रेलर(टी)गदर 2 फुल मूवी(टी)गदर के खिलाफ क्यों थे 2 कलाकार(टी)गदर 2 ट्रेलर रिलीज की तारीख(टी)गदर 2 बजट(टी)गदर 2 गाना(टी)सनी देओल(टी)सनी देओल पत्नी(टी)सनी देओल बेटा(टी)सनी देयोल फिल्में(टी)सनी देओल बच्चे(टी)सनी देयोल पिता(टी)सनी देयोल बहन(टी)सनी देयोल मां(टी)बॉबी देयोल
Source link