Home India देश की पहली हरियाणवी छोरी… जिसने UN को 3 बार संबोधित किया,...

देश की पहली हरियाणवी छोरी… जिसने UN को 3 बार संबोधित किया, 150 देशों के सामने फर्राटेदार भाषण

24
0
Advertisement

रवि मिश्रा/दिल्ली: म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के? जी हां आज के समय में बेटियों ने लड़कों को हर क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया है. हरियाणा की बेटी दीपिका देशवाल ने भी विदेशी धरती पर कमाल कर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है. लॉ ऑफिसर दीपिका देशवाल न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भाषण देने वाली पहली और सबसे कम उम्र की भारतीय महिला बन गई हैं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज
कोरोना काल में भी देशवाल जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनी थी और निस्वार्थ भाव से सार्वजनिक सेवा के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. मानव अधिकारों को लेकर दीपिका ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में तीसरी बार भाषण दिया है, जो भारत के लिए बेहद गर्व की बात है.

हरियाणा से संबंध रखती हैं दीपिका
दीपिका मूल रूप से हरियाणा के बहादुरगढ़ की रहने वाली हैं. पंजाब सरकार में भी लॉ ऑफिसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और फिलहाल दिल्ली में रहती हैं. उनके पिता पुलिस में कार्यरत हैं. दीपिका लगातार मानव अधिकार और वुमेन राइट्स के लिए लोगों को लगातार प्रेरित और जागरूक करती आई हैं. उन्होंने बताया कि किस तरीके से 150 देशों से आए हुए लोगों ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में उनको सुना और उनके भाषण के बाद तालियों की गूंज ने उन्हें बहुत गर्व महसूस करवाया.

देश की बेटियों को मजबूत बनाना लक्ष्य
दीपिका ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने कई वाकये अपने भाषण में शेयर किए. इस दौरान बताया कि एक बार उन्होंने कई लड़कियों को देह व्यापार से बचाया. जहां, छोटी-छोटी लड़कियों को देह व्यापार में धकेला जा रहा था. ऐप के जरिए भी लड़की को गलत मैसेज कर रहे थे. बहुत कम लड़कियां आगे आती हैं, तब उन्होंने काफी लड़कियों की मदद की और अपने हक के लिए अपनी बात रखने की बात कही. वो हमेशा लड़कियों को प्रेरित करती हैं कि अपने हक और कुछ गलत होने पर आवाज जरूर उठानी चाहिए. सेल्फ डिफेंस की भी क्लास करवाई है. लड़कियों को मजबूत बनाने में हमेशा आगे रहती हूं. देश की हर लड़की को मजबूत बनाना चाहती हूं.

Advertisement

टैग: हरियाणा समाचार, जीवन18, स्थानीय18, संयुक्त राष्ट्र

(टैग्सटूट्रांसलेट)दीपिका देशवाल(टी)यूएन(टी)न्यूयॉर्क(टी)महिला सशक्तिकरण(टी)बहादुरगढ़(टी)हरियाणा की लड़की(टी)अमेरिका(टी)दीपिका देशवाल पता संयुक्त राष्ट्र(टी)गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स

Source link

Previous articleजर्मनी में बज रहा आयुर्वेद का डंका, देसी पद्धति से पार्किंसन का इलाज, 60 बेड के अस्पताल में कई बीमारियों का निदान
Next articleदिल्‍ली: घरेलू काम के लिए रखी गई बच्‍ची को पीटा, आरोपी महिला पायलट पति समेत अरेस्‍ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here