नवाब मलिक/साउथ 24 परगना. रीता मंडल एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने अपने करियर में कभी छुट्टी नहीं ली. उन्होंने हर दिन लगन से काम किया और इस तरह अपने कैरियर के 29 साल बिता दिए. अब कुलपी के ईश्वरीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य कर्मी रीता मंडल को अपने कार्य के प्रति समर्पण का पुरस्कार मिला है. रीता देवी को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. अपनी सेवाओं के दौरान उन्होंने एक दिन भी ईएल, सीसीएल नहीं ली. केवल इतना ही नहीं, वह एक उप-स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम नर्स के रूप में काम के अलावा खाली समय में हमेशा माताओं और बच्चों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक करती थीं. अपने काम के इतर उन्होंने अकेले ही परिवार नियोजन, संक्रामक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम जारी रखा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलतीं रीता मंडल.
रीता को मिल चुके हैं कई पुरस्कार
रीता को 2009 और 2020 में दक्षिण 24 परगना जिले में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरस्कार मिल चुका है. 2021 में राज्य में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में नामांकित किया गया था. इस बार उन्हें देश की राष्ट्रपति से सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला.
पिता के निधन पर भी काम रखा जारी
जीवन में मुश्किल समय का सामना करने के बावजूद, वह अपने कर्तव्यों पर दृढ़ रहीं. अपने अंतर्गत आने वाले 12 गांवों के लोगों को दिन-रात स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में जुटी रहीं. इतना ही नहीं जब 1999 में उनके पिता की मृत्यु हुई, तब भी उन्होंने काम करना जारी रखा. बाद में अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं.

कोरोना काल में भी लगातार लोगों की मदद की.
गर्भपात के दौरान भी छुट्टी के लिए नहीं किया आवेदन
2001 में गर्भपात के दौरान भी उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन नहीं किया था, लेकिन उस समय उन्हें 3 दिन की आकस्मिक छुट्टी दी गई थी. कोरोना काल में फ्रंटलाइनर वर्कर के तौर पर काम करने के दौरान वह कोरोना से संक्रमित हो गई थीं. इन परिस्थितियों में भी वह कभी भी अपने लक्ष्य से नहीं भटकीं.
जीवन के आखिरी दिन तक करना चाहती हैं काम
रीता का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में कई मुश्किल दौर से गुजरी हैं. मुश्किल समय में लोगों तक पहुंचना और उनके पक्ष में खड़ा रहना यही काम वह जीवन भर करना चाहती हैं.’ वह अपने जीवन को हर कदम पर पूरी तरह जी रही हैं और उनका संकल्प है कि जीवन के आखिरी दिन तक वह काम करती रहें.
.
टैग: बंगाल, बंगाल समाचार, कलकत्ता की खबरे, ताज़ा हिन्दी समाचार, स्थानीय18
पहले प्रकाशित : 19 जुलाई, 2023, शाम 5:20 बजे IST