Home Health & Fitness सावन सोमवार व्रत में ये 5 हेल्दी ड्रिंक्स आपको रखेंगे एनर्जेटिक, पीते...

सावन सोमवार व्रत में ये 5 हेल्दी ड्रिंक्स आपको रखेंगे एनर्जेटिक, पीते ही आ जाएगी ताकत, दूर होगी थकान,

29
0
Advertisement

हाइलाइट्स

सावन सोमवार के व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है.
सोमवार व्रत में आप हेल्दी फ्रूट जूस का सेवन कर सकते हैं.

Sawan Somwar Healthy Drinks: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. यह महीना भगवान भोलेनाथ का बेहद प्रिय होता है. इस माह के सोमवार व्रत का बहुत महत्व होता है. मान्यता है सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं. व्रत के दिन खुद को एनर्जेटिक रखना बेहद जरूरी होता है. इस दिन सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए. व्रत के दिन भूख ज्यादा न लगे इसके लिए लोग हेल्दी फूड्स का सेवन करते हैं. जिससे पोषण भी पूरा मिल सके. आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ हेल्दी ड्रिंक्स बताते हैं.

1.नारियल पानी: मेडिकल न्यूज टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक नारियल पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके सेवन से बॉडी हाइड्रेटेड रहता है. व्रत में भी आप इसका सेवन कर सकते हैं. नारियल पानी मे मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट भी मौजूद होते हैं, जो आपको स्वस्थ और तंदरुस्त रखते हैं.

2.अनार जूस: अनार में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है. व्रत में आप अनार के जूस का सेवन कर सकते हैं. यह आपको लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखेगा. जिससे ज्यादा प्यास नहीं लगेगी. साथ ही इससे पोषण भी भरपूर होगा. अनार जूस में विटामिन E, विटामिन K, मैग्नीशियम समेत कई पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- RO मशीन के बिना 4 तरीकों से साफ करें पानी, बरसात के मौसम में शुद्ध जल पीना बेहद जरूरी, दूर रहेंगी कई बीमारियां

3.लस्सी: व्रत में आप पारंपरिक लस्सी का सेवन कर सकते हैं. इसे आप घर में ही आसानी से बना सकते हैं. आप घर में दही से लस्सी को तैयार कर सकते हैं. यह लस्सी शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इसे पीने से काफी देर तक पेट भरा महसूस होता है. जिससे भूख कम लगती है. पाचन यह तंत्र को भी बेहतर बनाने में लाभदायक है. लस्सी मी काजू, बादाम जैसे ड्राइफ्रूट्स से उपयोग भी कर सकते हैं.

4.फ्रूट स्मूदी: व्रत के दौरान आप फ्रूट स्मूदी का कासेवन भी कर सकते हैं. व्रत में इसका रोल अहम होता है. इसे पीने से आल लंबे उपवास के दौरान खुद को हेल्दी और फिट रख सकते हैं. फ्रूट स्मूदी को आप एक ही फल या अलग-अलग फलों को मिलाकर तैयार की जा सकती है. यह बॉडी में एनर्जी बूस्टर का काम करता है.

इसे भी पढ़ें- गुनगुने पानी के साथ किचन में रखे इस मसाले का करें सेवन, कुछ ही दिनों में घटेगा वजन, सेहत को देगा कई फायदे

5.नींबू का शरबत: व्रत के दौरान नींबू का शरबत सेहत के लिए फायदेमंद होता है. नींबू का जूस पीने से न सिर्फ शरीर को एनर्जी मिलेगी, बल्कि पेट संबंधी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है. नींबू शरबत में भरपूर मात्रा में मिनरल्स, विटामिन मौजूद होते हैं जो कि डिहाइड्रेशन को दूर करते हैं.

टैग: फल, स्वास्थ्य समाचार, जीवन शैली

(टैग्सटूट्रांसलेट)सावन सोमवार(टी)सावन सोमवार व्रत(टी)सा एडिटरवन सोमवार व्रत(टी)सावन सोमवार फास्ट फूड्स(टी)सावन सोमवार व्रत जूस(टी)सावन सोमवार व्रत जूस(टी)उपवास के लिए स्वस्थ भोजन(टी)स्वस्थ व्रत के लिए जूस, व्रत के लिए स्वास्थ्यवर्धक पेय, स्वास्थ्य समाचार, जीवनशैली

Source link

Previous article‘DDLJ’ की शूटिंग के दौरान काफी परेशान थे शाहरुख खान, बार-बार जाना पड़ता था हॉस्पिटल, बेहद दर्दनाक है वजह
Next articleOpposition Meeting: दिल्ली में होगा INDIA का सचिवालय, मुंबई में अगली मीटिंग- जानें विपक्षी बैठक की खास बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here