नई दिल्ली. 32 साल के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) T20I में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं. आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर है. टी20 फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड के बावजूद वर्ष 2021 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए टी20 वर्ल्डकप की टीम में वे स्थान नहीं बना सके थे. सिलेक्टर्स के इस फैसले को लेकर उस समय काफी सवाल उठे थे.चहल इसे अपने क्रिकेट करियर के सबसे खराब अनुभवों में से एक मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं बेहद दुखी होने के साथ-साथ नाराज भी था. बाथरूम में जाकर मैं खूब रोया था.’
रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर टीम में न चुने जाने का दर्द बयां करते हुए चहल ने कहा, ‘मुझे 2021 के टी20 वर्ल्डकप की टीम में नहीं चुना गया था. मुझे बहुत दुख हुआ था, गुस्सा भी था.मेरी पत्नी धनश्री ने उस मुश्किल दौर से उबरने में मेरी मदद की.’
‘किसी से नहीं पूछा कि मेरा चयन क्यों नहीं किया गया’
उन्होंने कहा, ‘इस झटके से उबरने के लिए हमने फिल्म देखी थीं. मुझे अजीब इसलिए भी लगा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) उस वर्ल्डकप की भारतीय टीम के कप्तान थे, वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का भी नेतृत्व कर रहे थे लेकिन मैंने कभी किसी से नहीं पूछा कि मेरा चयन क्यों नहीं किया गया.’ बता दें, राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के पहले ‘युजी’ कई सीजन में विराट की अगुवाई में आरसीबी के लिए खेले हैं और इस टीम के प्रदर्शन में उनका अहम योगदान रहा है.बातचीत के दौरान आईपीएल के 2022 के सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं करने के आरसीबी मैनेजमेंट के फैसले पर भी चहल ने हैरानी जताई. उनके अनुसार, आरसीबी ने तो उन्हें रिटेन किया और न ही नीलामी में खरीदा.इससे मुझे बहुत बुरा लगा था जबकि इससे पहले फ्रेंचाइजी की ओर से कहा गया था कि वह इस लेग स्पिनर को खरीदने के लिए ‘आउटराइट’ जाएगी.
‘वे मेरे लिए परिवार की तरह…’ चहल ने धोनी, विराट और रोहित के साथ बॉन्डिंग का किया जिक्र
चहल की जगह चुने गए थे वरुण चक्रवर्ती
गौरतलब है कि 2021 के टी20 वर्ल्डकप की टीम में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को ‘मिस्ट्री बॉलर’ बताते हुए चहल पर तरजीह दी गई थी लेकिन यह स्पिन गेंदबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा था. इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्डकप में यह पहला मौका था जब टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार मिली थी.भारत सेमीफाइनल में भी स्थान नहीं बना पाया था.
.
टैग: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021, आरसीबी, टीम इंडिया, विराट कोहली, Yuzvendra Chahal
पहले प्रकाशित : 18 जुलाई, 2023, 09:53 पूर्वाह्न IST