Home Cricket टीम से निकाले जाने के बाद बोला 3 धुरंधरों का बल्ला, चयनकर्ताओं...

टीम से निकाले जाने के बाद बोला 3 धुरंधरों का बल्ला, चयनकर्ताओं ने फेरा मुंह, वापसी बेहद मुश्किल !

31
0
Advertisement

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त बदलाव का दौर चल रहा है. सीनियर खिलाड़ियों को खराब फॉर्म की वजह से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह नए खिलाड़ियों ने ली है. चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर हुए अनुभवी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर वापसी करने की सलाह दी है. हालिया उदाहरण अजिंक्य रहाणे हैं जिनकी वापसी हुई और वो दोबारा उप कप्तान बनाए गए. दलीप ट्रॉफी में खेल रहे तीन धुरंधरों ने रन बनाए हैं लेकिन ये वापसी के लिए काफी नहीं होंगे.

टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी अपने खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद चयनकर्ताओँ ने बाहर का रास्ता दिखाया. वेस्टइंडीज दौरे पर चुनी गई टीम में उनको नाम नहीं था. मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी काफी महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं.

दलीप ट्रॉफी में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए तीनों ही सीनियर ने रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने तो शतक भी जमाया. इस अनुभवी बल्लेबाज ने 46 की औसत से दो मुकाबलों में कुल 185 रन बनाए हैं. वेस्ट जोन के लिए 133 रन की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी रही. फिलहाल इस प्रदर्शन के बाद भी उनको इतनी जल्दी चयनकर्ता टीम में जगह नहीं देंगे क्योंकि शुभमन गिल उनकी जगह खेल रहे हैं और टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि उनको पूरा वक्त दिया जाएगा.

मयंक और हमुमा का भी चला बल्ला

Advertisement

टीम से बाहर चल रहे भारतीय टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल का बल्ला भी दलीप ट्रॉफी के दो मुकाबलों में ठीक ठाक चला है. 4 पारी में 76 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ उन्होंने 48 की औसत से कुल 193 रन बनाए हैं. वहीं हनुमा विहारी की बात करें तो उनके खाते में 148 रन हैं. 63 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा जो फाइनल में बनाया था.

टैग: Cheteshwar Pujara, Hanuma vihari, मयंक अग्रवाल

(टैग्सटूट्रांसलेट) चेतेश्वर पुजारा (टी) मयंक अग्रवाल (टी) हनुमा विहारी (टी) दलीप ट्रॉफी (टी) टीम इंडिया

Source link

Previous articleमॉनसून की तैयारी, बाढ़ में आई काम, दिल्‍ली मेट्रो ने ऐसे किया लोगों का सफर आसान
Next article‘कांग्रेस ने 90 के दशक में खूब सरकारें बनाईं और बिगाड़ीं..’, NDA की बैठक में PM मोदी ने घेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here