Home India झारखंड के रामगढ़ में ATS DSP और SI को गोली मारी, कुख्यात...

झारखंड के रामगढ़ में ATS DSP और SI को गोली मारी, कुख्यात तमंचा गिरोह पर शक, सर्च ऑपरेशन जारी

30
0
Advertisement

जावेद खान/रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू से एक बड़ी मुठभेड़ की घटना सामने आई है. यहां पर अमन साव गिरोह के अपराधियों को पकड़ने पहुंची एटीएस रांची के डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ जिला के एसआई सोनू साव अपराधियों ने गोली चला दी. इस गोलीबारी में ये दोनों ही घायल हो गए. घटना पतरातू थाना क्षेत्र के डादी डीह के सरना स्कूल के पास स्थित जंगलों में के निकट हुई. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जैसे ही एटीएस को देखा दनादन गोली चलाने लगे. इस क्रम में डीएसपी नीरज कुमार को पेट में जबकि एसआई सोनू साव को पैर में गोली लगी. सोनू साव, रजरप्पा थाना में एसआई के पद पर पदस्थापित हैं.

बताया गया कि एटीएस को अमन साव गिरोह के अपराधियों के पतरातू थाना क्षेत्र में छिपे होने का लोकेशन मिला था. इसी इनपुट के आधार पर एटीएस छापेमारी करने पहुंची थी एटीएस को देखते ही अपराधियों गोली चला दी. रतिया डीएसपी नीरज कुमार और सोनू कुमार को इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल भेजा गया है.

जिले के एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि एटीएस की टीम सूचना के आधार पर पतरातू थाना क्षेत्र के दाढ़ी डी में छापेमारी करने पहुंची थी, जब अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने गोली चला दी. इसी क्रम में एक डीएसपी और रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना में पदस्थापित एसआई सोनू कुमार घायल हो गए. उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है. अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

इधर, पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि अमन साव दुमका जेल में बंद है. कोयलांचल में अमन साव तूती बोलती है. अपराधियों द्वारा पुलिस पर सीधे गोलीबारी की स्थिति में पहली घटना है, ऐसे में कहीं न कहीं अमन साव गिरोह ने सीधे-सीधे पुलिस को खुली चुनौती दे दी है.

Advertisement

टैग: झारखंड समाचार

Source link

Previous article‘बाथरूम जाकर खूब रोया था’ : चहल ने टी20 वर्ल्‍डकप-2021 की टीम में न चुने जाने का दर्द किया बयां
Next articleLIVE: विपक्षी एकता का जवाब देने दिल्ली में जुटेगा NDA का कुनबा, BJP के खिलाफ बेंगलुरु में 26 दलों का जमावड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here