नई दिल्ली. अवैध तरीके से अपने बच्चों के साथ भारतीय सीमा में दाखिल हुई पाकिस्तान नागरिक सीमा हैदर और उनके भारतीय पति सचिन से नोएडा स्थित एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के दफ्तर में घंटों पूछताछ की गई. इस दौरान जांच एजेंसी ने उनके पासपोर्ट, उसके बच्चों के पासपोर्ट के बारे में जानकारी जुटाई. सीमा हैदर और सचिन की पहली मुलाकात से लेकर PubG ग्रुप में दूसरे लड़कों के भी बारे में पूछताछ हुई. सचिन और सीमा नेपाल में 7 दिन रहे, उस दौरान वो नेपाल में कहां कहां गए और किन लोगों से मिले इसके बारे में पूछताछ हुई.
सीमा हैदर के पूरे परिवार के लोगों से जुड़ी जानकारी ली गई है उसके माता पिता, भाई बहन के बारे में भी जानकारी जुटाई गई. सीमा का मकसद सचिन के प्यार में भारत आना था या इसके पीछे कोई दूसरी वजह है इस पर सवाल हुए. सीमा हैदर से उसके गांव सिंध प्रांत और उसके बाद कराची में रहने को लेकर जानकारी ली गई कि वो सिंध प्रांत से कराची कब रहने आई. सीमा हैदर के बच्चों के बारे में, सीमा के प्लॉट बेचने की कहानी और उसके ट्रैवल रूट्स की जानकारी ली गई.
यह भी पढ़ें:- मुर्गे का खून लगाकर महिला ने बुना रेप का झूठा केस, बिजनेसमैन से ऐंठे 3 करोड़, पुलिस का हैरान करने वाला खुलासा
#घड़ी | पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर यूपी के नोएडा में आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) कार्यालय से निकलीं। pic.twitter.com/BwdZl7iXUz
– एएनआई (@ANI) 17 जुलाई 2023
.
टैग: अंतरराष्ट्रीय समाचार, अंतर्राष्ट्रीय समाचार हिंदी में, पाकिस्तान कीखबरें, पाकिस्तान न्यूज़ टुडे, सीमा हैदर
पहले प्रकाशित : 17 जुलाई, 2023, 23:45 IST
(टैग्सटूट्रांसलेट)सीमा हैदर(टी)सीमा हैदर समाचार(टी)सीमा हैदर मनोज समाचार(टी)सीमा हैदर गिरफ्तारी(टी)सीमा हैदर पाकिस्तान एजेंट(टी)सीमा हैदर जांच(टी)सीमा हैदर अपडेट(टी)सीमा हैदर नवीनतम समाचार (टी)पाकिस्तान न्यूज टुडे(टी)पाकिस्तान न्यूज(टी)इंटरनेशनल न्यूज इन हिंदी(टी)इंटरनेशनल न्यूज
Source link