Home Cricket शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर खुद को साबित करने का मिलेगा...

शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर खुद को साबित करने का मिलेगा मौका ? जानिए क्या है टीम मैनेजमेंट की राय

35
0
Advertisement

हाइलाइट्स

शुभमन गिल विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे
गिल को चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर तीन पर उतारा गया था

नई दिल्ली. युवा बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) को वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बैटिंग ऑर्डर में ओपनिंग की बजाय तीसरे नंबर पर उतारा गया. हालांकि वह कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. वह 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जबकि उनकी जगह रोहित के साथ ओपनिंग में उतारे गए युवा यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने डेब्यू टेस्ट में गजब का प्रदर्शन किया. यशस्वी ने ना सिर्फ शतक जड़ा बल्कि इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या शुभमन गिल को इस नंबर पर खुद को साबित करने के लिए आगे भी नंबर 3 पर उतारा जाएगा? टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का कहना है कि टीम मैनेजमेंट की ओर से गिल को पर्याप्त समय मिलेगा.

गिल के बारे में विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘उसमें बहुत क्षमता है और वह अन्य प्रारूपों में भी उस क्षमता तक पहुंचा है. उसने टेस्ट क्रिकेट में भी रन बनाए हैं. कभी-कभी किसी विशिष्ट प्रारूप में थोड़ा समय लग सकता है और वह समय ले रहा है. उसके पास वह समय है.’

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को रहाणे जैसे बैटर्स की जरूरत, उनका रवैया … बैटिंग कोच ने गिनाई खूबियां

Advertisement

केकेआर की पूरी टीम 50 रन पर ढेर, 10 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, रसेल की टीम की गजब बेइज्जती

तीसरे नंबर पर जगह पक्की करना चाहते हैं गिल
विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व जब शुभमन गिल से पूछा गया कि तीसरे नंबर पर उतरने के फैसला किसका था, इसपर भारतीय खिलाड़ी ने कहा था कि उन्होंने खुद टीम मैनेजमेंट से कहा था कि वह तीसरे नंबर पर उतरना चाहते हैं. गिल ने तब कहा था कि वह इस नंबर पर अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. हालांकि तीसरे नंबर पर पहले चेतेश्वर पुजारा बैटिंग करते थे जिन्हें खराब फॉर्म की वजह टीम से बाहर कर दिया गया है.

‘वह लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में खेलेगा’
विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘वह समय ले रहा है लेकिन अच्छी बात यह है कि उसकी मेहनत में कोई कमी नहीं है. वह चीजों पर काम कर रहा है. क्षमता के साथ-साथ उसके पास धैर्य भी है जो किसी को बड़ा खिलाड़ी बनाता है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह लंबे समय तक तीनों प्रारूप में खेलेगा.’ राठौड़ अपने पहले टेस्ट में युवा यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित दिखे. जायसवाल ने 171 रन की पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रखी थी.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, शुबमन गिल

Source link

Previous article‘कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर…’ कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, कभी करती थीं TV पर राज
Next article‘ये लड़ाई ड्रग्स पर नकेल कसने की नहीं, युवाओं को जागरूक करने का है’, कार्यक्रम में बोले अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here