नई दिल्ली. जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उमर अंसारी को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को भी इस मामले में नोटिस जारी किया है. उमर अंसारी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) से विधायक हैं. उमर अंसारी को 13 अप्रैल को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था.
पेश मामले की एफआईआर अगस्त, 2020 को राजस्व अधिकारी सुरजन लाल ने लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. इन एफआईआर को खारिज करने की मांग लिए वो हाई कोर्ट पहुंचे थे। एफआईआर में उमर अंसारी कथित फर्जी तरीके से संपत्ति अपने नाम कराने का आरोप है। उमर पर आपराधिक साजिश रचने का भी आरोप है.
.
टैग: Mukhtar ansari, सुप्रीम कोर्ट
पहले प्रकाशित : 17 जुलाई, 2023, शाम 5:07 बजे IST
(टैग्सटूट्रांसलेट)मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी(टी)उमर अंसारी जमानत(टी)उमर अंसारी को जमानत मिल गई(टी)उमर अंसारी आपराधिक मामला(टी)सुप्रीम कोर्ट(टी)मुख्तार अंसारी(टी)उमर अंसारी समाचार(टी)यूपी सरकार
Source link