Home Cricket VIDEO: इंजमाम उल हक के भतीजे का कमाल, हवा में उड़कर लपका...

VIDEO: इंजमाम उल हक के भतीजे का कमाल, हवा में उड़कर लपका कैच, बैटर भी मुंह ताकता रह गया

40
0
Advertisement

हाइलाइट्स

गॉल टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए
इमाम उल हक ने सदीरा समरविक्रमा का हवा में उड़कर शानदार कैच लपका

नई दिल्ली. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में शुरू हो गया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहले दिन मेजबान देश ने 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए. धनंजय डिसिल्वा 94 रन पर नाबाद लौटे. श्रीलंका को छठा झटका सदीरा समरविक्रमा के रूप में लगा था. वो 36 रन बनाकर आगा सलमान की गेंद पर आउट हुए. इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम-उल-हक ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर दीरा का शानदार कैच लपका. सदीरा के आउट होते ही पहले दिन का खेल खत्म हो गया.

आगा सलमान की गेंद को सदीरा समरविक्रमा ने लेग साइड की तरफ खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद में अतिरिक्त घुमाव और उछाल था. सदीरा उसे जमीन पर खेल नहीं पाए और गेंद फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े इमाम-उल-हक की तरफ गई. उनके पास कुछ सेकेंड का ही वक्त था. इमाम ने अपनी दाईं तरफ हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया. समरविक्रमा को भी कुछ वक्त के लिए यकीन नहीं हुआ लेकिन उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. सदीरा ने धनंजय डिसिल्वा के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की थी.

Advertisement

टैग: बाबर आजम, पाकिस्तान, शाहीन अफरीदी, श्रीलंका

(टैग्सटूट्रांसलेट)श्रीलंका बनाम पाकिस्तान गॉल टेस्ट(टी)इमाम उल हक कैच(टी)इमाम उल हक फ्लाइंग कैच(टी)इमाम उल हक एक हाथ वाला कैच(टी)सदीरा समरविक्रमा(टी)पीएके बनाम एसएल गॉल टेस्ट पहला दिन(टी) ) शाहीन शाह अफरीदी (टी) शाहीन अफरीदी 100 टेस्ट विकेट (टी) एंजेलो मैथ्यूज (टी) धनंजय डी सिल्वा अर्धशतक (टी) बाबर आजम (टी) आगा सलमान (टी) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (टी) श्रीलंका क्रिकेट टीम (टी) )क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)क्रिकेट समाचार(टी)इमाम उल हक(टी)पाकिस्तान क्रिकेट टीम(टी)बाबर आजम

Source link

Previous articleडेब्यू मैच में ही अमनजोत कौर ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं देश की दूसरी महिला खिलाड़ी
Next articleVIDEO: World Cup से पहले तैयार हुआ टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड, नेट्स में बल्लेबाज को छकाया, कब होगी वापसी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here