Home Cricket Duleep Trophy Final: चेतेश्वर पुजारा के बल्ले में लगी जंग, सूर्या का...

Duleep Trophy Final: चेतेश्वर पुजारा के बल्ले में लगी जंग, सूर्या का भी नहीं चला जादू, साउथ जोन ने जीती ट्रॉफी

26
0
Advertisement

हाइलाइट्स

दलीप ट्रॉफी फाइनल में सूर्या का नहीं चला बल्ला.
साउथ जोन ने वेस्ट जोन को दी करारी शिकस्त.

नई दिल्ली. दलीप ट्रॉफी फाइनल (Duleep Trophy 2023) में साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीमों में टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन ने वेस्ट जोन की टीम को 75 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया है. वेस्ट जोन की टीम में टीम इंडिया की दीवार के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी मौजूद थे. इसके बावजूद टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

पहले बैटिंग करने उतरी साउथ जोन की टीम ने पहली पारी में 213 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी कार्यवाही में उतरी वेस्ट जोन की टीम महज 146 रन पर ही सिमट गई. वेस्ट जोन की तरफ से पृथ्वी शॉ के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. वहीं, सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. साउथ जोन की बल्लेबाजी की बात करें तो हनुमा बिहारी ने दोनों पारी में एक कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने पहली पारी में 63 जबकि दूसरी पारी में 40 रन ठोके.

सूर्या-पुजारा ने युवा बल्लेबाज की मेहनत फेरा पानी?

Advertisement

साउथ जोन ने दूसरी पारी में 230 रन का स्कोर खड़ा कर फिर वेस्ट जोन को बैकफुट पर ढकेल दिया. जिसके जवाब में वेस्ट जोन की तरफ से सलामी बैटर प्रियांक पांचाल ने 95 रन की पारी खेल उम्मीद जगा दी. लेकिन जब जिम्मा सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों पर आया तो वह फिर फिसड्डी साबित हुए. दूसरी पारी में पुजारा ने 15 जबकि स्काई ने महज 4 रन बनाए. वहीं, घरेलू सर्किट के बादशाह सरफराज खान ने 48 रन की पारी खेली. लेकिन उनके आउट होते ही प्रियांक पांचाल की पारी पर पानी फिर गया. अंत में साउथ जोन ने दलीप ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम कर लिया.

टैग: Cheteshwar Pujara, दलीप ट्रॉफी, Suryakumar Yadav

(टैग्सटूट्रांसलेट) दलीप ट्रॉफी फाइनल (टी) दलीप ट्रॉफी फाइनल 2023 (टी) हिंदी में क्रिकेट समाचार (टी) क्रिकेट समाचार (टी) साउथ जोन ने वेस्ट जोन को हराया (टी) साउथ जोन बनाम वेस्ट जोन (टी) सूर्यकुमार यादव (टी) चेतेश्वर पुजारा(टी)सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप शो(टी)चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप शो(टी)टीम इंडिया(टी)सूर्यकुमार यादव न्यूज(टी)सूर्यकुमार यादव(टी)चेतेश्वर श्रीवास्तव

Source link

Previous articleबड़ी खबर | स्पीड न्यूज़ | आज की प्रमुख सुर्खियाँ | 16 जुलाई 2023 | आज की ताजा खबर
Next article‘रामायण’ और ‘महाभारत’ दोनों में काम कर चुके हैं ये 4 एक्टर्स, 1 ने तो दोनों सीरियल में निभाया एक जैसा किरदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here