Home India अलवर में निकले चांदी के पत्थर! चमक के कारण रात को भी...

अलवर में निकले चांदी के पत्थर! चमक के कारण रात को भी अलग ही नजर आते हैं, लैब टेस्ट में ये आया रिजल्ट

31
0
Advertisement

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के रैणी उपखंड इलाके के बीलेटा पाटन गांव के पहाड़ से चमकीला पत्थर निकल रहा है. बीते काफी समय से यह मामला खासा चर्चा में बना हुआ है. उसके बाद अब अलवर के राजर्षि कॉलेज के रासायन शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. रामानंद यादव ने उन पर रिसर्च किया है. प्रोफेसर यादव का दावा है कि पत्थर में 82.50 फीसदी लेड धातु है. पत्थर में 12.20 फीसदी सल्फर, 0.8 फीसदी चांदी, 1.7 फीसदी आयरन और 0.5 प्रतिशत मैगनीज मिला है.

01

उसके बाद अब संभावना व्यक्त की जा रही है कि 17 या 18 जुलाई को जूलॉजिकल विभाग की टीम इस गांव में पहुंचेगी और यहां पत्थरों के सैंपल लेकर उसका परीक्षण करेगी. दरअसल अलवर के पाटन गांव में चमकीला पत्थर निकलने के बाद कई तरह अफवाहें सामने आ रही हैं. अफवाह तो यहां तक उड़ गई कि वहां पुलिस का पहरा लगा दिया गया है.

02

Advertisement

इसके जवाब में अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि उनकी ओर से कोई भी सुरक्षा व्यवस्था पहाड़ पर नहीं लगाई गई है. इस तरह के के कोई भी निर्देश ऊपर से नहीं मिले हैं ना ही उन्हें चांदी या अन्य कोई धातु या पदार्थ के रूप में पत्थर में पाए जाने की सरकार और अन्य किसी भी विभाग से जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए वहां पुलिस का कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

03

रसायन शास्त्री डॉ. रामानंद यादव ने बताया कि शहर से 50 किलोमीटर दूर बिलेटा पाटन गांव के पहाड़ में मौजूद इन पत्थरों की लैब में जांच कराई गई तो उसमें चांदी के साथ साथ लेड जैसी कीमती धातु होने के भी प्रमाण मिले हैं. उन्होंने बताया कि गांव में चमकीले पत्थर की जानकारी उनके छात्रों ने करीब एक माह पूर्व दी थी. उसी आधार पर वे पाटन गांव गए थे और वहां के पहाड़ से सैंपल लेकर आए.

04

इसकी जांच अलवर जिले के भिवाड़ी और उदयपुर लैब में कराई गई. उदयपुर लैब की रिपोर्ट आ गई है. उसमें लेड सहित कई महत्वपूर्ण खनिज मिले हैं. उन्होंने दावा किया है इस पहाड में चांदी और जस्ता की मात्रा भी है. भिवाड़ी की रिपोर्ट आना बाकी है. गांव वालों ने बताया कि ये पत्थर आम पत्थरों से कई गुना भारी हैं. लेकिन इनकी चमक सबसे ज्यादा है. यहां तक कि रात को भी ये पत्थर चमक के कारण अलग दिख जाते हैं.

05

जानकारी के अनुसार पत्थर में चांदी सहित कई कीमती धातु होने के कारण अब यहां पहाड़ पर ट्रैक्टर जाने बंद हो गए हैं. प्रोफेसर रामानंद ने बताया कि लैब से जांच में इसमें 82 फीसदी लेड मिला है. वहीं इसमें 0.8 फीसदी चांदी भी है. इसके बाद उन्होंने जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को सूचना दी. खनिज अभियंता राजेंद्र सिंह ने बताया कि जूलॉजिकल सर्वे की टीम पाटन गांव पहुंच सकती है.

06

रसायन शास्त्री रामानंद यादव का कहना है कि लेड के रूप में यह विषाक्त धातु है. लेड से शरीर को नुकसान हो सकता है. इसे शरीर के अंदर नहीं जाने देना चाहिए. आमजन को भी इसके पास जाने से बचना चाहिए. लेड धातु बैटरी में काम आती है. इस पत्थर की उदयपुर से आई रिपोर्ट में चांदी का कोई जिक्र नहीं किया गया है लेकिन रसायन शास्त्री डॉ रामानंद यादव का दावा है कि इस पत्थर में चांदी भी है. चांदी होने की पुख्ता जानकारी जूलॉजिकल की टीम ही दे सकती है.

07

उल्लेखनीय है कि अलवर की अरावली पहाड़ियों पर काफी समय से जियोलोजोकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम में अपने सर्वे कर रही हैं. यहां यहां पर सोने की खानें होने का भी संभावना व्यक्त की गई थी. उसी आधार पर वो टीमें अपने सर्वे में लगी हुई हैं. अब पहाड़ के पत्थरों से चांदी सहित अन्य कीमती धातु निकलने के बाद अलवर के लिए एक नई खोज हो गई है. अगर यहां यह सैंपल पास होता है तो निश्चित रूप से अलवर के लिए बहुत फायदेमंद होगा

(टैग्सटूट्रांसलेट)अलवर समाचार(टी)अलवर(टी)चांदी का पत्थर(टी)अलवर चांदी का पत्थर(टी)अलवर चांदी का पहाड़(टी)अलवर में पाया गया चांदी का पहाड़(टी)अलवर का चमकदार पत्थर(टी)अलवर चांदी की खान(टी) ओएमजी न्यूज(टी)अलवर ओएमजी न्यूज(टी)अलवर वायरल न्यूज(टी)अलवर वायरल सिल्वर का पहाड़(टी)अलवर अनोखी खबर(टी)जरा हटके खबर(टी)बिलेटा पाटन अलवर(टी)पाटन अलवर न्यूज(टी)अलवर अफवाहें(टी)भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण(टी)राजस्थान(टी)राजस्थान का सिल्वर माउंटेन(टी)राजस्थान हिंदी समाचार

Source link

Previous article‘जवान’ के लिए 28 साल बाद गंजे हुए हैं शाहरुख खान, इससे पहले भी मुंडवाया था सिर! किस फिल्म में दिखा था बाल्ड लुक?
Next articleबड़ी खबर | स्पीड न्यूज़ | आज की प्रमुख सुर्खियाँ | 16 जुलाई 2023 | आज की ताजा खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here