Home India पुलिस ने 17 साल पहले गोद ली थी बेटी, अब मायरा भरकर...

पुलिस ने 17 साल पहले गोद ली थी बेटी, अब मायरा भरकर पूरी की जिम्मेदारी, भावुक हुए लोग

24
0
Advertisement

हाइलाइट्स

जयपुर के सांभरलेक पुलिस थाने का है मामला
17 साल पहले यह बच्ची पुलिस को लावारिस हालत में मिली थी
अब उसकी शादी में पूरा थाना स्टाफ और डीएसपी मायरा लेकर पहुंचे

हीरालाल सैन.

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने एक बार फिर सामाजिक सरोकार की अनूठी नजीर पेश की है. इस बार मामला जयपुर जिले के सांभरलेक पुलिस थाने से जुड़ा है. यहां पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए गोद ली गई बेटी की शादी में मायरा भरकर अनूठा उदाहरण पेश किया है. शादी में मायरा भरने के दौरान इलाके के डीएसपी लक्ष्मी सुथार समेत सांभरलेक पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे. पुलिस के इस कदम की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है.

जानकारी के अनुसार साल 2006 में थाना इलाके में 4 वर्षीय एक बालिका लावारिश हालत में मिली थी. उस समय तत्कालीन थानाप्रभारी रामफूल सिंह ने बालिका को गोद लेकर एक ढोली परिवार को लालन-पोषण के लिए सुपुर्द किया था. इस बच्ची का नाम देगी है. उसके बाद अब हाल ही में बालिका की शादी हुई है. इस पर सांभरलेक थाना पुलिस ने गोदी ली गई बेटी का मायरा भरा.

Advertisement

गोद ली गई बेटी देगी को चुनरी ओढ़ाई
मायरा भरने के लिए पुलिस पूरे लवाजमे के साथ उसके घर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने गोद ली गई बेटी के मायरे में 51 हजार रुपये नगद और सोने -चांदी की ज्वेलरी भेंट की. डीएसपी लक्ष्मी सुथार ने गोद ली गई बेटी देगी को चुनरी ओढ़ाई. वहीं इलाके एम्बुलेंसकर्मियों ने भी मायरे में शिरकत की. उन्होंने मायरे में 11 हजार रुपये भेंट किए. इस दौरान देगी के परिजनों ने पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर स्वागत किया. पुलिसकर्मियों की ओर से मायरा भरे जाने पर देगी की आंखें भर आईं.

राजस्थान में ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इससे पहले भी कई बार ऐसे मौके पर आ चुके हैं जब पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए ऐसे ही लोगों का दिल जीता है. राजस्थान के कई थानों में कार्यरत सफाई कर्मचारी या कुक के परिवारों के प्रति स्थानीय थाना पुलिस ने पूरी सहानुभूति रखते हुए उनके बच्चों की शादियों में मायरे की रस्में निभाकर उनको आर्थिक संबल प्रदान किया है. कड़क वर्दी वाली पुलिस इस तरह का व्यवहार कर कई बार अपनी अलग छवि पेश कर चुकी है.

टैग: जयपुर समाचार, विवाह समाचार, राजस्थान समाचार, शादी की रस्म

(टैग्सटूट्रांसलेट)मायरा(टी)मायरा न्यूज(टी)मायरा(टी)मायरा न्यूज(टी)राजस्थान पुलिस(टी)राजस्थान पुलिस सामाजिक सरोकार(टी)राजस्थानी मायरा(टी)विवाह समाचार(टी)जयपुर न्यूज(टी)जयपुर( टी)जयपुर विवाह समाचार(टी)सांभरलेकर समाचार(टी)सांभरलेकर पुलिस समाचार(टी)राजस्थान(टी)राजस्थान समाचार(टी)राजस्थान विवाह समाचार

Source link

Previous article‘गोल्ड की खोज में हमने..’ क्या खत्म हो गया इस दिग्गज का करियर? बीसीसीआई पर फूटा लोगों का गुस्सा
Next articleबारिश-बाढ़ से सब्जियां हो गई हैं महंगी? 5 सस्ती बेजिटेबल को डाइट में करें शामिल, पोषक तत्वों की हो जाएगी पूर्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here