नई दिल्ली. दिल्ली में भारी बारिश और यमुना नदी के उफनाने के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. यमुना का पानी फिलहाल कम होने लगा है. इस बीच पानी में डूबी बस्तियों से एनडीआरएफ की टीम लोगों के साथ जानवरों को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेज रही है. शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने 3 जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाला, इनमें एक की कीमत तो चौंकाने वाली थी. एनडीआरएफ ने पानी के बीच फंसे जिस बैल को बाहर निकाला उसकी कीमत एक बीएमडब्ल्यू कार से भी अधिक बताई जा रही है. इसका वीडियो भी शेयर किया गया है.
एनडीआरएफ की टीम को जानवरों के पानी में फंसे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद वह फौरन उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए पहुंच गई. इन जानवरों में एक बैल सबसे खास था, क्योंकि इस नस्ल के बैल की कीमत बहुत अधिक होती है. नोएडा में एनडीआरएफ की मावेशियों को बचाने वाली टीम ने जिस बैल को बाढ़ से रेस्क्यू किया है उसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह बैल प्रीतम वंश का है.
#आपदासेवाहमेशाहर जगह#जानवरो का बचाव @8Ndrfग़ाज़ियाबाद
एनडीआरएफ की तात्कालिक तकनीकों के प्रयोग से लाइफ बॉय बनी बेजुबानों की मददगार..@साल @ndmaindia @एनडीआरएफएचक्यू @PIBHomeAffairs @PMOIndia pic.twitter.com/msSkqDEKr0– 8वीं बीएन एनडीआरएफ (@8Ndrfगाजियाबाद) 15 जुलाई 2023
.
टैग: दिल्ली बाढ़, एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन, नई दिल्ली खबर, नोएडा समाचार
पहले प्रकाशित : 15 जुलाई, 2023, शाम 7:29 बजे IST