Home India दिल्ली में यहां मिल रहा मुगलों के जमाने वाला इत्र, नेचुरल तरीके...

दिल्ली में यहां मिल रहा मुगलों के जमाने वाला इत्र, नेचुरल तरीके से तैयार की जाती है खुशबू

23
0
Advertisement

रिया पांडे/दिल्ली. इन दिनों लोगों में परफ्यूम और इत्र लगाने का चलन तेजी से बढ़ा है. इस शौक को पूरा करने के लिए एक से एक महंगे और ब्रांडेड परफ्यूम खरीदे जाते हैं. देश की राजधानी दिल्ली की एक ऐसी इत्र मार्केट है जहां मुगलकालीन से लेकर अंग्रेजों के जमाने तक की इत्र मिलती है. खास बात है इस खुशबू को प्राकृतिक तरीकों से तैयार किया जाता है.

यह इत्र मार्केट निजामुद्दीन दरगाह के बाहर लगती है. यहां यह बाजार पिछले कई वर्षों से है. यहां पर आपको इत्र के अनेकों दुकान मिलेंगे. एक दुकान के संचालक मोहम्मद आबिद ने बताया कि वर्ष 2002 से फहीम परफ्यूम के नाम से उनकी दुकान चल रही है. उनके यहां देश के कोने-कोने से खरीदार आते हैं.

इस मार्केट में कई प्रकार के इत्र मिलते हैं जैसे कि मुस्क, ऊद, शमामा, अंबर, ख़स, गुलाब, केवड़ा, बेला, केसर, कस्तूरी, चमेली, मेंहदी, कदम, गेंदा, शमाम-तूल-अंबर, मास्क-अंबर इत्यादि. इनकी कीमत की बात करे तो नॉर्मल क्वालिटी वाले तीन ML इत्र की शीशी का दाम 100 रुपया है. जबकि, महंगे इत्र की बात करें तो ऊद की 10 ग्राम की शीशी 5,000 रुपये में मिलेगी. यहां इत्र की कीमत ML के हिसाब से बढ़ती है.

जानें टाइम और लोकेशन

Advertisement

यह इत्र मार्केट प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुली रहती है. यहां पहुंचने के लिए नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन निजामुद्दीन है.
लोकेशन:https://g.co/kgs/PkLQ96

टैग: दिल्ली समाचार, दिल्ली-एनसीआर समाचार, स्थानीय18

(टैग्सटूट्रांसलेट)निज़ामुद्दीन दरगाह(टी)दिल्ली निज़ामुद्दीन दरगाह(टी)इत्र की दुकान निज़ामुद्दीन दरगाह(टी)इतरा मार्केट निज़ामुद्दीन दरगाह(टी)मुग़ल काल दिल्ली में इत्र(टी)दिल्ली समाचार(टी)डेल्ही समाचार(टी)दिल्ली-एनसीआर समाचार (टी)निज़ामुद्दीन दरगाह परफ्यूम मार्केट(टी)परफ्यूम मार्केट निज़ामुद्दीन दरगाह(टी) दिल्ली समाचार(टी) दिल्ली समाचार(टी) दिल्ली-एनसीआर समाचार

Source link

Previous article‘तारे जमीन पर’ से पॉपुलर हुईं थीं गिरिजा ओक, इंडस्ट्री से बरसों रहीं गायब, अब SRK की ‘जवान’ से जुड़ा कनेक्शन
Next article‘टाइपराइटर’ से लेकर ‘चैपत्ति’ तक, रूह कपा देंगी ये 5 हॉरर वेब सीरीज, भूलकर भी अकेले देखने की ना करें गलती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here