Home Bollywood कृष्णा अभिषेक चाहते हैं अब मामा गोविंदा से सुलाह, नहीं सही जा...

कृष्णा अभिषेक चाहते हैं अब मामा गोविंदा से सुलाह, नहीं सही जा रही नाराजगी! बोले- मेरी मामी…

31
0
Advertisement

नई दिल्ली. कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक और उनके मामा सुपरस्टार गोविंदा के बीच का मनमुटाव अब लोगों के सामने हैं. पिछले कई सालों से दोनों परिवारों के बीच में बातचीत नहीं हैं. कपिल के शो में भी एक्टर अक्सर अपने मामा को लेकर तंज कसते रहते हैं. लेकिन अब चाहते हैं कि मामा के साथ सारे गिले शिकवे खत्म हो जाए. हाल ही में अपनी पोस्ट में मामा को टैंग करने के बाद एक्टर ने फिर दोहराया है कि वह अब मामा की और नाराजगी को सह नहीं पा रहे हैं और इस कोल्ड वार को अब खत्म कर देना चाहते हैं.

कृष्णा ने गोविंदा पर उनके साथ अचानक सारे संबंध तोड़ने और यहां तक ​​कि उनके बच्चों के जन्म के समय उनसे मिलने ना आने का आरोप लगाया था तो वहीं दूसरी ओर गोविंदा ने दावा किया था कि ऐसे सभी आरोप बेसलेस और झूठे थे. बाद में दोनों फैमिली ने एक दूसरे से बात करना ही बंद कर दिया. हालांकि कृष्णा अब अपने मामा गोविंदा से सुलह करना चाहते हैं.

भगवान ने चाहा तो यह लड़ाई खत्म हो जाएगी
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि भले ही वो प्रतिक्रिया दे या ना दे, लेकिन मैं उन्हें टैग करना चाहता था. मुझे उम्मीद है, भगवान ने चाहा तो यह लड़ाई खत्म हो जाएगी. समय बीतता जा रहा है, मैं चाहता हूं कि अब ये सब सुलझ जाए. मैं उससे प्यार करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं उनसे जितना प्यार और सम्मान करती हूं, उतना कोई नहीं करता.

मेरी मामी ने मेरे लिए बहुत कुछ किया
इस बातचीत में उन्होंने कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा की बेटी सुनीता आहूजा के बारे में भी बात की. उन्होंने उन्हें अपने लिए मां जैसी छवि बताते हुए कहा कि वह उनके साथ चीजों को सुधारना चाहते हैं. मैं उनके बेटे की तरह हूं. कृष्णा ने कहा, ‘जहां पर प्यार होता है, वहां पर झगड़ा होता है. बहुत हो गया ये अब ख़त्म होना चाहिए. मुझे अपनी मां से प्यार है. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. वह मेरे लिए मां की तरह हैं. मां को जब बच्चे की कोई बात बुरी लगती है तो वो इतना गुस्सा हो जाती है कि फिर इंसान सोचता है कि मैं उससे मिलना ही नहीं चाहता. तो, मुझे लगता है कि कोई कारण है कि आप इतने गुस्से में हैं.’

Advertisement

दुबई में हुई थी मामा से आखिरी मुलाकात
कृष्णा ने अपने मामा गोविंदा से अपनी दुबई की मुलाकात भी याद की. उन्होंने बताया कि करीब पांच साल पहले दोनों की मुलाकात दुबई के एक मॉल में हुई थी. इसे पूरी तरह से फिल्मी मोमेंट बताते हुए कृष्णा ने याद किया कि कैसे उन्होंने पूरे मॉल में गोविंदा को बुलाने के लिए उनका नाम चिल्लाया था और उन्होंने तुरंत उनकी आवाज पहचान ली थी और उनके बीच एक इमोशनल मुलाकात हुई थी.

टैग: गोविंदा, कृष्णा अभिषेक

(टैग्सटूट्रांसलेट)कृष्णा अभिषेक(टी)कृष्णा अभिषेक समाचार(टी)कृष्णा अभिषेक फिल्म्स(टी)कृष्णा अभिषेक आगामी(टी)कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा के साथ समझौता करने की उम्मीद कर रहे हैं(टी)गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई(टी)गोविंदा समाचार( t) )गोविंदा-कृष्णा अभिषेक की लड़ाई का कारण

Source link

Previous articleबारिश-बाढ़ से सब्जियां हो गई हैं महंगी? 5 सस्ती बेजिटेबल को डाइट में करें शामिल, पोषक तत्वों की हो जाएगी पूर्ति
Next articleआंखों में आंसू ला देने वाली 8 फिल्में, दर्शकों को रुला-रुलाकर कमाए करोड़ों, Sad Ending ने तोड़ा दिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here