नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार शुरुआत की है. पहली पारी में मेजबान टीम के 150 रन पर समेटने के बाद मैच के दूसरे दिन बड़ी बढ़त हासिल की. इस मैच में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने डेब्यू किया. टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर चुके शुभमन गिल ने इस मैच में कुछ ऐसा किया जो उनको काफी महंगा पड़ सकता है.
भारतीय टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर चुके शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की. डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की. इस मैच से पहले ही रोहित ने मीडिया को इस बात की जानकारी दे दी थी कि यशस्वी डेब्यू करने जा रहे हैं और वह पारी का आगाज करेंगे. शुभमन गिल अब ओपनिंग की जगह पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे.
शुभमन गिल को महंगा पड़ सकता है फैसला
अब तक बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए अच्छा कर रहे शुभमन गिल ने अचानक से तीसरे नंबर पर खेलने का फैसला लिया. कोच राहुल द्रविड़ से इस युवा बैटर ने अपनी बात बताई और उन्होंने इस मान लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि गिल का कहना था वह तीसरे नंबर पर खेलते आए हैं और इस नंबर पर ज्यादा अच्छा कर सकते हैं.
शुभमन गिल तीसरे नंबर पर नहीं चले
कप्तान और कोच से कहकर अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने के बाद शुभमन गिल का बल्ला पहली पारी में नहीं चला. वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस मैच में यशस्वी ने शतक जमाया उसमें गिल 10 गेंद पर महज 6 रन बनाकर वापस लौटे. महज 23 साल की उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जमाकर उन्होंने खलबली मचाई थी. अब कहीं बल्लेबाजी क्रम बदलना उनको महंगा ना पड़ जाए.
.
टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, शुबमन गिल
पहले प्रकाशित : 14 जुलाई, 2023, 06:15 पूर्वाह्न IST
(टैग्सटूट्रांसलेट)शुभमन गिल(टी)शुभमन गिल बैटिंग(टी)शुभमन गिल शतक(टी)शुभमन गिल टेस्ट रिकॉर्ड(टी)शुभमन गिल दोहरा शतक(टी)यशस्वी जायसवाल(टी)यशस्वी जायसवाल डेब्यू(टी)यशस्वी जायसवाल टेस्ट शतक( टी) यशस्वी जायसवाल का पहला शतक (टी) भारत बनाम वेस्ट इंडीज (टी) भारत बनाम वेस्टइंडीज
Source link