तारा ठाकुर/पंचकूला. हरियाणा में मानसून ने ऐसी दस्तक दी कि हर तरफ दिक्कतों और तबाही के मंजर ही नजर आ रहे हैं. क्या नदियां, क्या नाले, क्या पहाड़ और क्या मैदान हर तरफ जल सैलाब ने तांडव मचा रखा है. पहाड़ों का तो बुरा हाल है ही, मैदानी इलाकों में भी आसमान से आफत बरस रही है. पंचकूला से गुजरती घग्गर नदी न सिर्फ खतरे के निशान पर है, बल्कि अब लोगों के लिए भी खतरा बन चुकी है.शहर के कुछ सेक्टर घग्गर नदी से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने घग्गर नदी के किनारे पहुंच कर मौके का जायजा लिया.
विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि घग्गर नदी का जलस्तर घट चुका है, लेकिन सेक्टर 24 -25 के नजदीक पानी के डायवर्जन होने से भूमि कटाव और रिसाव शुरू हुआ है. इस भूमि कटाव के चलते सेक्टर 22 से लेकर सेक्टर 28 के बीच जो सड़क है. उससे 15 से 20 मीटर दूरी पर घग्गर नदी बह रही है. हालांकि प्रशासन देर रात से ही मौके पर मौजूद है और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घग्गर किनारे बना हर्बल पार्क पानी में बह चुका है, इसलिए इसमें ना आए. साथ ही पास के इलाकों से भी दूरी बनाएं रखें.
बाढ़ से 3 लोगों की हुई मौत
आपको बता दें कि भारी बरसात के कारण उत्तर भारत में बारिश से तबाही हुई है और हिमाचल की तलहटी में बसे पंचकूला में भी काफी नुकसान हुआ है. पिछले दिनों तीन लोगों ने अपनी जान गवाई है और एक दर्जन के करीब पशुओं की मौत हुई है. पंचकूला की स्थिति को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से बात की है. जल्द ही पंचकूला में हुए नुकसान की भरपाई का प्रयास किया जाएगा.
.
टैग: बाढ़ की चेतावनी, हरियाणा समाचार, स्थानीय18, पंचकुला S07a002
पहले प्रकाशित : 14 जुलाई, 2023, शाम 5:54 बजे IST