Home Bollywood धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने क्यों बांटा, पति और पति का प्यार?...

धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने क्यों बांटा, पति और पति का प्यार? किसके खातिर दी इतनी बड़ी कुर्बानी

27
0
Advertisement

नई दिल्ली. धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन सदाबाहर कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में देकर लोगों को अपना दिवाना बनाया. उन्होंने 80 के दशक में बेहतरीन फिल्में हिंदी सिनेमा को दी है. लेकिन अपनी फिल्मों के कारण वो जितनी सुर्खियों में रहते, उससे ज्यादा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने रहते. हेमा के साथ प्यार और शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म तक बदल लिया था. क्यों आखिर धर्मेंद्र ने मुस्लिम बन हेमा से शादी की?

धर्मेंद्र ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली, तब उनकी शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. दो बेटे और दो बेटियों के पिता भी बन गए थे, लेकिन धरम पाजी का दिल एक बार फिर धड़क गया और वो दिल लगा बैठे हेमा मालिनी से. हेमा के साथ वह घर बसाना चाहते थे. लेकिन ड्रीम गर्ल के साथ शादी कर नहीं पा रहे थे. इसके पीछे का कारण उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर थीं.

पहली पत्नी ने क्यों धर्मेंद्र को नहीं दिया तलाक
प्रकाश कौर से धर्मेंद्र ने हेमा से शादी के बारे में बात की. एक्टर की पत्नी के कानों में पड़ी ये बात किसी जलजले से कम नहीं थी. लेकिन वह भी धर्मेंद्र से बेइंतहा चाहती और उनसे अलग होने का ख्वाब में भी नहीं सोच पाती. इसलिए उन्होंने दो टूक कह दिया, मैं आपको तलाक नहीं दूंगी. धर्मेंद्र ने पहली पत्नी की बात सुनी, तो वह समझ गए कि प्रकाश इस तलाक के राजी कभी नहीं होगी. इसलिए धर्मेंद्र ने मुस्लिम धर्म अपनाया और हेमा से दूसरी शादी कर ली थी.

क्यों प्रकाश कौर ने दी इतनी बड़ी कुर्बानी
प्रकाश भी समझ चुकी थीं, कि धर्मेंद्र प्यार में पागल हो चुके हैं और किसी भी कीमत पर वह हेमा से शादी करके रहेंगे. इसलिए अपने बच्चों के खातिर, कलेजे पर पत्थर रखते हुए उन्होंने ये शादी होने दी और पति के प्यार को बांट लिया. अपने चारों बच्चों को पढ़ा लिखा के काबिल बनाया. हालांकि, हेमा से शादी के बाद भी धर्मेंद्र ने कभी भी अपने पहली पत्नी और बच्चों की अनदेखी नहीं की.

Advertisement

दोनों पत्नियों के बीच 43 साल बाद भी है मनमुटाव
दोनों पत्नियों के बीच में भले प्यार 43 साल बाद भी नहीं हुआ हो, लेकिन धर्मेंद्र का प्यार अपनी दोनों पत्नियों और बच्चों के लिए बराबर है. दोनों पत्नियों से धरम पाजी के छह बच्चे हैं. पहली पत्नी प्रकाश कौर से सनी देओल, बॉबी देओल, अजिता और विजेता. वहीं, हेमा मालिनी से ईशा देओल और अहाना देओल. धर्मेंद्र जल्द ही स्क्रीन पर करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं.

टैग: करिश्मा कपूर, रवीना टंडन

Source link

Previous articleमहाराष्‍ट्र व‍िधानसभा के स्‍पीकर को सुप्रीम कोर्ट का नोट‍िस, दो हफ्ते में देना होगा जवाब, शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्‍यता का मामला
Next articleब्रश करते ही मसूड़ों से आता है खून, परेशान न हों, घर में करें ये 6 देसी इलाज, मसूड़े होंगे हेल्दी, स्ट्रॉन्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here