01
नई दिल्ली: एजाज खान (Ajaz Khan) ने ‘कहानी हमारे महाभारत की’, ‘करम अपना अपना’, ‘दीया और बाती हम’ और ‘एक नई छोटी सी जिदंगी’ जैसे टीवी शोज में काम किया है. ‘बिग बॉस 7’ ने उन्हें पॉपुलर बना दिया. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. वे जब शोहरत के नशे में चूर थे, तब एनसीबी ने 2021 में उन्हें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हें जेल जाना पड़ा. एक्टर 19 जून 2023 को हवालात से बाहर आए और मीडिया को जेल में हुए दर्दनाक अनुभव के बारे में बताया. (फोटो साभार: Instagram@imajazkhan)
Advertisement