01
मुंबईः साउथ इंडियन फिल्में इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी साउथ इंडियन फिल्मों को खूब प्यार मिल रहा है. वैसे इन फिल्मों में दो चीजें हैं जो हर दक्षिण भारतीय फिल्म में देखने को मिलती है. एक तो जबरदस्त एक्शन. चाहे अल्लू अर्जुन की फिल्म हो, महेश बाबू, विजय सेतुपति, थलापति विजय, रजनीकांत या फिर प्रभास, सभी की फिल्मों में ढेर सारा एक्शन देखने को मिलता है. इसके अलावा दूसरी चीज एक एक्टर है, जो लगभग हर साउथ फिल्म में देखने को मिलता है. ये एक्टर हैं ब्रह्मानंदम, जिन्हें भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. लेक्चरर रह चुके ब्रह्मानंदम आज साउथ इंडियन फिल्मों की पहचान बन चुके हैं.
(टैग अनुवाद करने के लिए)ब्रह्मानंदम(टी)ब्रह्मानंदम फिल्में(टी)साउथ सिनेमा के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडियन(टी)ब्रह्मानंदम रिकॉर्ड(टी)ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में(टी)प्रभास के साथ ब्रह्मानंदम फिल्में(टी)अल्लू अर्जुन के साथ ब्रह्मानंदम फिल्म( टी) राम चरण के साथ ब्रह्मानंदम फिल्म (टी) थलापति विजय के साथ ब्रह्मानंदम फिल्म (टी) ब्रह्मानंदम नेट वर्थ (टी) ब्रह्मानंदम की फीस (टी) ब्रह्मानंदम की पत्नी (टी) ब्रह्मानंदम द्वारा निर्देशित फिल्में (टी) ब्रह्मानंदम परिवार (टी) ब्रह्मानंदम की आगामी फिल्म (टी) ) ) ब्रह्मानंदम उम्र
Source link