Home Cricket ICC World Cup 2023 को लेकर पाकिस्तान का बड़ा आरोप, कहा- भारत...

ICC World Cup 2023 को लेकर पाकिस्तान का बड़ा आरोप, कहा- भारत में रोजाना दंगे, हम खिलाड़ियों को कैसे…

29
0
Advertisement

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ी बात कही है. उसका कहना है कि भारत में रोजाना दंगे होते हैं. ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए बड़ी चिंता है. हम उन्हें कैसे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत भेज दें. आईसीसी की ओर से वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जा रहा है. अक्टूबर-नवंबर में इसका आयोजन होना है. टूर्नामेंट का शेड्यूल तक जारी किया जा चुका है, लेकिन पाकिस्तान इसमें शामिल होगा या नहीं, इसे लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. आज से डरबन में आईसीसी की सालाना बैठक होने जा रही है. इसमें वर्ल्ड कप विवाद को लेकर चर्चा हो सकती है.

पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि भारत हमेशा पाकिस्तान में सिक्यूरिटी को लेकर विवाद खड़ा करता रहा है. एशिया कप की ही बात करें, तो अन्य टीमें यहां खेलने आ रही हैं. सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं आ रही है. ऐसे में हम भी सुरक्षा के मसले को उठा सकते हैं. भारत में भी रोजाना दंगे होते हैं. ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए हम टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए कैसे वहां भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यदि भारत हाईब्रिड मॉडल के आधार पर एशिया कप खेलना चाहता है, तो हम भी वर्ल्ड कप में ऐसे ही मॉडल पर जाना चाहेंगे.

जल्द हो सकता है फैसला
पाकिस्तान सरकार ने टीम के वर्ल्ड कप में उतरने को लेकर को विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में एक जांच दल गठित किया है. इसमें खेल मंत्री एहसान मजारी भी शामिल हैं. जल्द ही कमेटी अपनी रिपोर्ट पीएम शहबाज शरीफ को देगी और इसी के आधार पर टीम के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा. पीएम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक भी हैं. एहसान मजारी ने कहा कि अभी वर्ल्ड कप में काफी समय है. अक्टूबर-नवंबर में इसका आयोजन होना है. ऐसे में यह कहना कि वेन्यू को लेकर अब बात नहीं की जा सकती. भारत और पाकिस्तान का मैच टूर्नामेंट के अहम मैचों में से एक है.

एशिया कप के कारण पाक गुस्से में
एशिया कप 2023 के आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान को मिली हुई है. लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम भेजने से इनकार कर दिया था. उसने न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट कराने की मांग की थी. लेकिन पीसीबी ने इससे इनकार कर दिया था और हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया था. अब टूर्नामेंट 31 अगस्त से पाकिस्तान के साथ श्रीलंका में होना है. पाकिस्तान में 4 तो श्रीलंका में 9 मैच होने हैं. भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में होने हैं. एशिया कप के 2 वेन्यू पर होने के कारण पाकिस्तान गुस्से में है. टूर्नामेंट का फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला जाना है.

Advertisement

जीत के लिए बेईमानी की हद हुई पार, 45 मिनट में डाले सिर्फ 4 ओवर, क्या BCCI लेगा कोई एक्शन?

पाकिस्तान भले ही वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आने की बात कर रहा है, लेकिन ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा. इसके पीछे कई वजह है. पहली उसे एशिया कप आयोजन करना है. वहीं 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी उसे मिली हुई है. वर्ल्ड कप बीसीसीआई का नहीं बल्कि आईसीसी का इवेंट है. ऐसे में वर्ल्ड कप का बायकॉट करने पर उस पर बैन भी लग सकता है. इतना ही नहीं आईसीसी उसका फंड तक रोक सकती है.

टैग: भारत बनाम पाकिस्तान, पाकिस्तान, टीम इंडिया, वर्ल्ड कप 2023

(टैग्सटूट्रांसलेट)पाकिस्तान(टी)टीम इंडिया(टी)भारत बनाम पाकिस्तान(टी)इंड बनाम पाक(टी)आईसीसी विश्व कप 2023(टी)विश्व कप 2023(टी)बिलावल भुट्टो(टी)पाकिस्तान के खेल मंत्री(टी)एहसान मजारी (टी)पाकिस्तान विश्व कप 2023 में भाग नहीं लेगा(टी)पाकिस्तान को अपने क्रिकेटरों की चिंता है क्योंकि भारत में हर रोज दंगे हो रहे हैं(टी)एशिया कप(टी)एशिया कप 2023(टी)पीएम शाहबाज शरीफ(टी)शाहबाज शरीफ( टी)विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (टी)पीएम शाहबाज़ शरीफ ने इस (टी)आईसीसी(टी)बीसीसीआई बनाम पीसीबी(टी)भारत बनाम पाकिस्तान(टी)इंड बनाम पाक(टी)पाक के प्रमुख पाकिस्तान टीम बिलावल भुट्टो की भागीदारी के लिए समिति का गठन किया है। बनाम भारत(टी)क्रिकेट समाचार(टी)क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)हिंदी क्रिकेट समाचार(टी)पाकिस्तान(टी)टीम इंडिया(टी)भारत बनाम पाकिस्तान(टी)विश्व कप(टी)क्रिकेट न्यूज(टी)क्रिकेट न्यूज हिन्दी

Source link

Previous articleThe Ashes: कौन हैं इंग्लैंड के असली सिकंदर? तूफानी एंट्री मार ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा गुरूर, टीम को कराया कमबैक
Next articleWeather Update: अगले 3 दिनों तक दिल्ली-NCR में बादलों का डेरा, आज स्कूल बंद, UP सहित 8 राज्यों में IMD का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here