03
अब बात करते हैं ‘श्रीमान- श्रीमती’ की. इस शो में दिखाई गई पति-पत्नी के बीच की प्यारी सी नोक-झोंक तो आपको याद ही होगी. इस शो में रीमा लागू, राकेश बेदी, अर्चना पूरन सिंह और जतिन कनाकिया जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए थे. इस शो ने सालों तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.
Advertisement