विजय कुमार/ग्रेटर नोएडा. बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आज यानी दस जुलाई से 16 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में कथावाचन कार्यक्रम होगा. उनकी कथा को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के यहां जुटने का अनुमान है. ऐसे में इस पूरे हफ्ते आपको जाम में न फंसना पड़े, इसके लिए गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एक हफ्ते के लिए शहर की ट्रैफिक में बदलाव किया है.
डीसीपी ट्रैफिक सुनीति के मुताबिक, 16 जुलाई तक मेट्रो डिपो ग्रेटर नोएडा के पीछे सेक्टर ओमीक्रोन-3 के पास खाली जगह पर अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट, ग्रेटर नोएडा की देख-रेख में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर जी महाराज श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन करेंगे. इस दौरान 130 मीटर रोड पर डिपो मेट्रो स्टेशन गोलचक्कर से सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर तक यातायात प्रतिबंधित किया गया है.
ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक रूट में बदलाव
1. इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलंदशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर तिलपता गोलचक्कर से दादरी, किसान चौक, गाजियाबाद आदि स्थानों की ओर जाने वाले यातायात को सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से होंडो सीएल चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से नटमढ़ैया गोलचक्कर, होंडा सीएल चौक, परी चौक, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे हो कर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर तिलपता गोलचक्कर से दादरी, बुलंदशहर आदि स्थानों को जाने वाले यातायात को परी चौक से एलजी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर अथवा परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
3. गाजियाबाद, दादरी आदि स्थानों से आकर तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे आदि की ओर जाने वाले यातायात को साकीपुर/जैतपुर गोलचक्कर से एलजी गोलचक्कर/विश्व भारती स्कूल तिराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात साकीपुर गोलचक्कर से एलजी गोलचक्कर अथवा जैतपुर गोलचक्कर से विश्व भारती स्कूल तिराहा से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, परीचौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग व्यवस्था
1. इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलंदशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/टैक्टर) सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से सिग्मा-02 सर्विस लेन उताकर सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
2. इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलंदशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से ओमीक्रोन-1 गोलचक्कर से सैक्टर 37 सर्विस लेन उताकर सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
3. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर डेल्टा-1 गोलचक्कर से सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
4. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे हो कर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) परी चौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर डेल्टा-01 गोलचक्कर से सर्विस रोड पर ओमेक्स टावर के बराबर में बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे. डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात
ट्रैफिक रूट जानने के लिए हेल्प लाइन नंबर 99710-09001 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
.
टैग: Bageshwar Dham, दिल्ली-एनसीआर समाचार, Dhirendra Shastri, ग्रेटर नोएडा खबर, स्थानीय18, पं. धीरेन्द्र शास्त्री, धर्म 18, ऊपर समाचार हिंदी में
पहले प्रकाशित : 10 जुलाई, 2023, 09:14 पूर्वाह्न IST