Home Cricket VIDEO: इंग्लैंड का प्रयोग फेल, स्टार्क ने मोईन अली का किया खेल...

VIDEO: इंग्लैंड का प्रयोग फेल, स्टार्क ने मोईन अली का किया खेल खत्म, स्टम्प्स को कराई हवाई सैर

29
0
Advertisement

नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट लीड्स में खेला जा रहा. इंग्लैंड के लिए सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना हर हाल में जरूरी है. मैच का आज (रविवार) को चौथा दिन है और खेल रोमांचक मोड़ पर है. इंग्लैंड को इस टेस्ट को जीतने के लिए 251 रन का टारगेट मिला था. इसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पहला विकेट 42 रन के स्कोर पर गंवा दिया था. इसके बाद इंग्लैंड ने प्रयोग किया और मोईन अली को तीन नंबर पर बैटिंग के लिए भेज दिया. लेकिन, इंग्लिश टीम का ये प्रयोग मिचेल स्टार्क ने एक गेंद में ही फेल कर दिया. उनकी तूफानी गेंद की मोईन अली को हवा नहीं लगी और वो क्लीन बोल्ड हो गए.

मोईन अली को इंग्लैंड ने इसलिए तीन नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा था कि वो तेजी से रन बनाएं. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो 5 रन बनाकर ही आउट हो गए. इंग्लैंड की पारी का 14वां ओवर गेंदबाज मिचेल स्टार्क डाल रहे थे. स्टार्क के इस ओवर की 5वीं गेंद पर मोईन अली स्ट्राइक पर थे. स्टार्क की ये गेंद गुड लेंथ पर पड़ी और हल्की सी अंदर की तरफ आई. इस गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि जब तक मोईन गेंद को खेलने के लिए बल्ला नीचे लाते, तबतक गेंद ने उनके लेग स्टम्प को हवाई सैर करा दी. स्टार्क ने इससे पहले, बेन डकेट को भी कुछ इसी अंदाज में बोल्ड किया था.

टैग: राख, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मिचेल स्टार्क, मोईन अली

Advertisement

(टैग्सटूट्रांसलेट)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लीड्स टेस्ट(टी)मोईन अली(टी)मिशेल स्ट्रैक(टी)मिशेल स्टार्क क्लीन बोल्ड मोईन अली(टी)मोईन अली क्लीन बोल्ड(टी)मिशेल स्टार्क मोईन अली(टी)मिशेल स्टार्क ने मोईन अली को स्टंप भेजा कार्टव्हीलिंग(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लीड्स टेस्ट(टी)मिशेल स्टार्क बॉलिंग(टी)पैट कमिंस(टी)ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(टी)इंग्लैंड क्रिकेट टीम(टी)क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)क्रिकेट समाचार

Source link

Previous articleThe Ashes: मिचेल स्टार्क ने दिखाई प्रचंड फॉर्म, पहले टेस्ट में हुए थे बाहर, अब पूरी टीम पर हावी होकर दिखाया आईना
Next articleदिल्ली समेत इन 7 राज्यों में अगले 2 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here