Home Cricket 3 गेंद 3 विकेट… कैरेबियाई महिला क्रिकेटर ने T20 में हैट्रिक लेकर...

3 गेंद 3 विकेट… कैरेबियाई महिला क्रिकेटर ने T20 में हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, आयरिश टीम का सूपड़ा साफ

39
0
Advertisement

हाइलाइट्स

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
आयरिश टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 0-3 से गंवाई
हीली मैथ्यूज ने लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट चटकाए

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने हीली मैथ्यूज (Healy Matthews) की हैट्रिक के दम पर आयरलैंड (West Indies women vs Ireland women) को तीसरे और आखिरी टी20 में हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है. हील ने लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट लेकर अपनी हैट्रिक की पूरी की. गेंदबाजी के बाद कैरेबियाई कप्तान ने बैटिंग में भी धमाल मचाया. उन्होंने ओपनिंग में उतरकर 34 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली. आयरलैंड की ओर से रखे गए 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया. इस तरह मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.

हीली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 14 रन देकर हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए जबकि बैटिंग में 34 गेंदों पर 48 रन की बहुमूल्य पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने आयरलैंड की पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर रेबेका स्टोकेल को फ्लेचर के हाथों लपकवाया जबकि चौथी गेंद पर अरलेने केली को बोल्ड किया. पांचवीं गेंद पर अवा कैनिंग को बोल्ड कर हीली ने अपनी हैट्रिक पूरी की. खास बात ये रही कि ये तीनों बैटर्स खाता भी नहीं खोल सके थे. हीली मैथ्यूज टी20 में हैट्रिक लेने वाली वेस्टइंडीज की तीसरी महिला खिलाड़ी हैं. इससे पहले अनीसा मोहम्मद और स्टेफनी टेलर यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.

सचिन-गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड धाराशायी, अफगान ओपनर्स ने किया कमाल, अफगानिस्तान ने वनडे में रचा इतिहास

Advertisement

‘8 साल और गिनती जारी है…’ क्या शिखर धवन ट्रेनर बन गए हैं? विराट कोहली की इस तस्वीर ने लोगों को किया कन्फ्यूज

आयरलैंड ने 9 विकेट पर 116 रन बनाए
आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 116 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से ओपनर एमी हंटर ने सबसे ज्यादा 44 रन जबकि ओरला प्रेंडेरेंगास्ट ने 40 रन का योगदान दिया. उसके 4 बैटर खाता तक नहीं खोल सके. विंडीज की ओर से चेरी अन फ्रेंजर ने दो विकेट चटकाए जबकि फ्लेचर और मुनीसार के खाते में एक एक विकेट गया.

हीली मैथ्यूज बनीं प्लेयर ऑफ मैच और सीरीज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कुल स्कोर में अभी 7 रन जुड़े थे कि जेनाबा जोसफ को प्रेंडेरेंगास्ट ने पवेलियन भेज दिया. वह 2 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद मैथ्यूज ने आलिया अलेने के साथ मिलकर पारी संभाली और दोनों बैटर्स ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. आलिया 51 गेंदों पर 49 रन बनाकर नाबाद लौटीं. हीली मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 3 मैचों में 135 रन और 8 विकेट झटकने वाली मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

टैग: आयरलैंड, वेस्ट इंडीज, महिला क्रिकेट

(टैग अनुवाद करने के लिए)हीली मैथ्यूज(टी)हीली मैथ्यूज हैट्रिक(टी)हीली मैथ्यूज हैट्रिक बनाम आयरलैंड(टी)आयरलैंड महिलाओं का वेस्टइंडीज दौरा(टी)हीली मैथ्यूज हैट्रिक(टी)वेस्टइंडीज महिला क्रिकेटर हीली मैथ्यूज(टी)हीली मैथ्यूज टी20(टी)हीली मैथ्यूज(टी)वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड में हैट्रिक ली

Source link

Previous articleजिस डायरेक्टर के साथ की 17 फिल्में, उसी से जब हुई गोविंदा की ‘दुश्मनी’, एक्टर बोले- ‘उसका बेटा भी उसके साथ…’
Next articleकनाडा में प्रवासी भारतीयों ने निकाली खालिस्तानी रैली की हवा, चारों ओर दिखा सिर्फ तिरंगा ही तिरंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here