06
यश चोपड़ा के बातचीत के अनुसार, अमिताभ उनकी पूरी बात सुनने के बाद एक गहरी सांस ली और मुझे श्योर करेत हुए कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जया और रेखा को इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें समझना होगा और ये एक मुश्किल काम था. अमिताभ के हामी भरने के बाद यश ने एक-एक कर के जया और रेखा से फिल्म के बारे में बातें कीं. दोनों को फिल्म करने के लिए राजी किया. आगे दोनों ने फिल्म सेट पर कोई गड़बड़ नहीं होने देने वादा करते हुए फिल्म के लिए राजी हो गईं.
Advertisement