हाइलाइट्स
टीम इंडिया 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
ब्लू आर्मी को WTC Final में भी ट्रॉफी से एक कदम दूर थी.
नई दिल्ली. भारतीय टीम मौजूदा समय में दुनिया की टॉप टीमों में से एक है. वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी फुल तैयारी में जुटी है. ब्लू आर्मी के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे रिकॉर्ड्स के बादशाह मौजूद हैं. वहीं, गेंदबाजी में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर मौजूद हैं. लेकिन इसके बावजूद टीम 10 साल से एक आईसीसी ट्रॉफी के लिए तरस गई है. अब चारो तरफ सवाल है कि आखिर टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी का सूखा क्यों नहीं खत्म कर पा रही है? अब इस मुद्दे पर पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपने विचार साझा किए हैं.
टीम इंडिया ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीती थी. इसके बाद भारतीय टीम को कभी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा तो कभी फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी. अगर पीछे मुड़कर देखें तो ट्रॉफी जीतने के अगले साल ही टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची लेकिन बदकिस्तमती से श्रीलंकाई टीम से ब्लू आर्मी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद लगातार दूसरी साल 2015 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2016 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2022 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और अब टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी आईसीसी ट्रॉफी एक कदम दूर रह गई. गांगुली की माने तो टीम के खिलाड़ी उन परिस्थितियों में अच्छे से ढल नहीं पाते, यही वजह है कि टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने में कामयाब नहीं हो पा रही है.
वो जल्द ही इस लाइन को क्रॉस करेंगे- सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने रेव स्पोर्ट्स बातचीत करते हुए कहा, ‘हम अहम मौकों पर हम अच्छा प्रदर्शन करने से चूक जाते हैं. मुझे नहीं लगता है कि मानसिक रूप से कोई अधिक दबाव होता है. ये सारा एग्जीक्यूशन का खेल है, प्लेयर्स मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं. उम्मीद है कि जल्द ही वो इस लाइन को क्रॉस करेंगे.’
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की सभी उंगलियां घी में नजर आ रही हैं. 2011 के बाद वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है. ऐसे में टीम के खिलाड़ी अपने ही घर में आईसीसी ट्रॉफी के साथ इस टूर्नामेंट को खत्म करना चाहेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम का वर्ल्ड कप मिशन इस बार पूरा होता है या नहीं.
.
टैग: Saurav ganguly, टीम इंडिया, वर्ल्ड कप 2023
पहले प्रकाशित : 09 जुलाई, 2023, 4:07 अपराह्न IST
(टैग्सटूट्रांसलेट)सौरव गांगुली(टी)सौरव गांगुली ने विश्व कप 2023 के लिए सेमीफाइनलिस्ट को चुना(टी)विश्व कप 2023 के लिए सेमीफाइनलिस्ट(टी)टीम भारत(टी)ऑस्ट्रेलिया(टी)भारतीय क्रिकेट(टी)इंग्लैंड क्रिकेट टीम(टी)पाकिस्तान क्रिकेट टीम (टी) ईडन गार्डन (टी) भारत बनाम पाक (टी) भारत बनाम पाकिस्तान (टी) वनडे विश्व कप 2023 (टी) रोहित शर्मा (टी) आईसीसी ट्रॉफी ड्राफ्ट (टी) ईडन गार्डन रिकॉर्ड (टी) श्रीलंका (टी) श्रीलंका क्रिकेट टीम(टी)हिंदी क्रिकेट समाचार(टी)क्रिकेट समाचार(टी)खेल समाचार(टी)सौरव विनोद
Source link