Home Bollywood जिस डायरेक्टर के साथ की 17 फिल्में, उसी से जब हुई गोविंदा...

जिस डायरेक्टर के साथ की 17 फिल्में, उसी से जब हुई गोविंदा की ‘दुश्मनी’, एक्टर बोले- ‘उसका बेटा भी उसके साथ…’

43
0
Advertisement

नई दिल्ली. गोविंदा (Govinda) ने 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है. हालांकि, अब वह सिल्वर स्क्रीन से लगभाग गायब हो चुके हैं. 90s में गोविंदा और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर डेविड धवन (David Dhawan) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा दिया था. दोनों ने साथ में लगभग 17 फिल्में साथ में की हैं. उस वक्त गोविंदा और डेविड की ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘साजन चले ससुराल’ और कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिससे गोविंदा, डेविड धवन पर बुरी तरह भड़क गए थे. इसके बाद दोनों की सालों पुरानी दोस्ती पूरी तरह खत्म हो गई. इतना ही नहीं गोविंदा ने एक बार डेविड धवन की जमकर क्लास भी लगाई थी.

एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने डेविड धवन के साथ विवाद पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि उसका बेटा भी उसके साथ 17 फिल्में करेगा. क्योंकि वो डेविड धवन का बेटा है. वो पढ़ा-लिखा है. 17 फिल्में करने का किसी आर्टिस्ट के साथ क्या मलतब होता है, ये भी हमें नहीं पता था. मुझे तो संजय दत्त ने कहा था कि पंजाबी है. उस टाइम मैं बहुत सारे पंजाबियों को काम दिया करता था. डेविड धवन आए और मुझे अच्छे लगे और मैंने सोचा कि इनके साथ हिट फिल्में दे सकता हूं. उनके साथ मैंने जैसा रिश्ता निभाया वैसा तो मैंने अपने रिश्तेदार के साथ भी नहीं निभाया था. मेरे भाई डायरेक्टर हैं. अभी तक उनके साथ भी 17 फिल्में नहीं की हैं मैंने.’

टैग: बॉलीवुड नेवस, मनोरंजन समाचार।, गोविंदा, Varun Dhawan

Advertisement

(टैग्सटूट्रांसलेट)गोविंदा(टी)डेविड धवन(टी)गोविंदा ने डेविड धवन(टी)निर्देशक डेविड धवन(टी)गोविंदा ने डेविड धवन की आलोचना की(टी)गोविंदा डेविड धवन दरार(टी)गोविंदा डेविड धवन विवाद(टी)गोविंदा डेविड धवन फिल्में (टी)गोविंदा डेविड धवन फिल्में(टी)गोविंदा डेविड धवन 17 हिट फिल्में(टी)गोविंदा डेविड धवन लड़ाई(टी)गोविंदा डेविड धवन समाचार(टी)गोविंदा करियर(टी)गोविंदा ने अपना करियर बर्बाद कर दिया(टी)डेविड धवन गोविंदा करियर( टी)मनोरंजन समाचार हिंदी में(टी)बॉलीवुड समाचार

Source link

Previous articleबरसात की खतरनाक बीमारी है हैजा, कुछ ही घंटे में शरीर का पूरा पानी लेती है सोख, इस तरह करें बचाव
Next article3 गेंद 3 विकेट… कैरेबियाई महिला क्रिकेटर ने T20 में हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, आयरिश टीम का सूपड़ा साफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here