Home Cricket क्या मिस्बाह-उल-हक का विदेशी सिंगर के साथ है चक्कर? फोटोज ने उड़ाए...

क्या मिस्बाह-उल-हक का विदेशी सिंगर के साथ है चक्कर? फोटोज ने उड़ाए होश, सोशल मीडिया पर मची खलबली

28
0
Advertisement

हाइलाइट्स

मिस्बाह-उल-हक अचानक सोशल मीडिया पर हुए वायरल.
दुआलीपा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की.

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-haq) के चर्चे सोशल मीडिया पर अचानक तेज हो चुके हैं. पॉप स्टार दुआलीपा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फैंस सोशल मीडिया पर मिस्बाह-उल-हक को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, विदेशी सिंगर ने कुछ देर बाद वह फोटोज सोशल मीडिया से हटा दी हैं.

दरअसल, दुआलीपा ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज पोस्ट की थी उसमें वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. पिक्चर में ब्लैक ड्रेस में खड़ा शख्स मिस्बाह-उल-हक की छवि का नजर आ रहा है. सिंगर ने कैप्शन में लिखा था, ‘कान्स की आखिरी रात अपने स्वीटहर्ट के साथ.’ फोटोज देखते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच चुकी है. कुछ फैंस दुआलीपा के साथ मौजूद शख्स को मिस्बाह-उल-हक बता रहे हैं तो कुछ इसके लिए सवाल कर रहे हैं कि यह आखिर कौन है?

Advertisement

मिस्बाह उल हक

कौन है दुआलीपा का बॉयफ्रेंड?

‘विराट कोहली अब ‘फैब-4′ के लायक नहीं…’ पुराने साथी ने कह दी बड़ी बात, बाहर करने की वजह बताई

प्रशंसकों के मन में सवाल है कि आखिर है कौन दुआलीपा बॉयफ्रेंड? दरअसल, फोटो में मौजूद शख्स फ्रेंच डायरेक्टर रोमेन गार्वास हैं. रोमेन फोटो में दुआलीपा के कंधे पर हाथ रखकर खड़े हुए हैं. साथ में यह जोड़ी काफी शानदार लग रही है. लाखों लोगों ने इस कपल को काफी पसंद किया है. लेकिन मिस्बाह की छवि देने वाले रोमेन भी अचानक चर्चा में आ चुके हैं. हालांकि, कुछ देर बाद दुआलीपा ने यह फोटोज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से हटा दी हैं.

टैग: मिस्बाह उल हक, पाकिस्तान क्रिकेट

Source link

Previous articleसिर्फ उदय चोपड़ा ही नहीं… ये 8 स्टार किड्स फिल्मों में आते ही हुए फ्लॉप, 2 तो धर्मेंद्र के परिवार से ही हैं
Next articleबारिश ने बिगाड़ा दिल्ली का हाल, कल सारे स्कूल रहेंगे बंद, गृह मंत्री अमित शाह ने LG से लिया हालात का जायजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here