Home India कोरोना में उठ गया पिता का साया, फिर भी शाम्भवी ने नहीं...

कोरोना में उठ गया पिता का साया, फिर भी शाम्भवी ने नहीं मानी हार, यूरोपियन बैंक में नौकरी लेकर पेश की मिसाल

32
0
Advertisement

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पिता की कोविड-19 से मौत के बाद बाद टूट चुकी मां-बाप की इकलौती संतान शाम्भवी वैश्य के सामने अपना और अपनी मां का भरण-पोषण और खुद के अपने पैरों पर खड़े होने की चुनौती थी. लेकिन अब वही शाम्भवी लोगों के लिए एक मिसाल बन गई और वह यूरोपियन बैंक में बतौर अधिकारी काम कर रही हैं.

कोविड-19 से पिता की मौत के बाद शहर के ही कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय शांभवी वैश्य और उसकी मां अकेली थी. पिता के निधन ने उन्हें गरीबी में धकेल दिया. उसको स्कूली बच्चों को पढ़ाने, कॉलेज जाने और घर के कामों में अपनी मां की मदद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. आखिरकार कड़ी मेहनत रंग लाई जब शाम्भवी वैश्य को दिल्ली के एक यूरोपीय बैंक में अपने सपनों की नौकरी मिल गई.

पिता की मौत से आ गई घर चलाने की जिम्मेदारी
शाम्भवी ने बताया, ‘5 अगस्त 2020 में पिता संजीव कुमार वैश्य, जो कोर्ट में एक वकील के मुंशी थे, की मौत के बाद मेरी मां और बाद में हमें कोविड हो गया. मेरे सामने पिता के अंतिम संस्कार का दृश्य जो मैंने अपनी आंखों से देखा था बराबर घूमता रहता था.’ उसने कहा, ‘पापा की आय इतनी ज्यादा नहीं थी, बस घर का खर्च ही चल पाता था. ऐसे में हमारे सामने घर चलाने की जिम्मेदारी आ गई तो मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी तथा ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया.’

शाम्भवी ने बताया, ‘मैं सुबह जल्दी उठती थी और कॉलेज जाने से पहले बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. मैं घर के कामों में अपनी मां की मदद करती थी और अपने जीवन में कुछ करने के दृढ़ संकल्प के साथ आधी रात तक पढ़ाई करती थी.’ उन्होंने कहा, ‘उस दौरान हमें गुजारा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा.’

Advertisement

नोएडा में शुरू की नौकरी
शाम्भवी ने कहा, “मैं उस समय डिप्लोमा कर रही थी और चुनौतियों के बावजूद, मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी.’ उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नोएडा स्थित अपनी एक सहेली के साथ रहने चली आई और वहां पर एक निजी कंपनी में 18 हजार रुपये महीने की नौकरी शुरू की, साथ ही बैंकिंग की तैयारी शुरू कर दी और अंतत: उन्हें यूरोपियन बैंक में नौकरी मिली .

शाम्भवी ने अपने कठिन दिनों को याद करते हुए कहा कि ‘कोविड-19 में जब कोई घर से नहीं निकलता था ऐसे में मेरी मां की सहेली ममता सक्सेना व उनके बेटे शुभम हमारे साथ लगातार रहे.’ वैश्य की मां नीलम वैश्य ने दावा किया कि परिवार को राज्य सरकार द्वारा कोविड से मरने वालों के परिजनों को दिया गया चार लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिला.

उन्होंने कहा, ‘मैंने विधवा पेंशन के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन आज तक मुझे पेंशन नहीं मिली है.” हालांकि, उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी बेटी अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से दो लोगों के परिवार के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेगी.

टैग: कोविड मृत्यु, Shahjahanpur News

Source link

Previous articleENG vs AUS 3rd Leeds Test : हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने फिर किया कमबैक, स्टार्क के 5 विकेट नहीं आए काम, ब्रूक-वोक्स ने दिलाई जीत
Next articleक्या आपको भी रहती है डाइजेशन की दिक्कत, डाइट में शामिल करें 6 चीजें, पाचन रहेगा एकदम दुरुस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here