Home Bollywood कॉलेज के दिनों में भी क्वीन थीं मलाइका, लड़के घंटों करते थे...

कॉलेज के दिनों में भी क्वीन थीं मलाइका, लड़के घंटों करते थे उनके दीदार के लिए इंतजार, विद्या बालन ने खोले राज

34
0
Advertisement

मुंबई। मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती पर आज भी लाखों दिल फिदा हैं. मलाइका के अंदाज के दीवाने उन्हें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं और उनकी तारीफ करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. बॉलीवुड में आइटम नंबर्स की मास्टर और डांस की क्वीन मलाइका कॉलेज के दिनों से ही लड़कों के बीच पॉपुलर रही हैं. मलाइका जब कॉलेज में पढ़ती थीं तभी से लड़के उनके आगे-पीछे चक्कर काटा करते थे. इसका खुलासा विद्या बालन ने किया है.

विद्या और मलाइका दोनों ही मुंबई के चैम्बूर इलाके में रहा करती थीं. दोनों लगभग एक ही उम्र की थीं और आस-पास के स्कूलों में पढ़ा करती थीं. विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म नीयत के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं. विद्या बालन ने हाल ही में कर्ली टेल को दिए इंटरव्यू में अपने कॉलेज औक स्कूल के दिनों के किस्से शेयर किए हैं. जिसमें विद्या बालन ने मलाइका के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मलाइका और मैं अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे. लेकिन चैम्बूर ने कई खूबसूरत लड़कियां दी हैं, इनमें से कुछ आज सुपरस्टार भी हैं. मलाइका अरोड़ा और मैं एक ही जगह रहा करते थे. मलाइका कॉलेज के दिनों में फ्रेंच की क्लास जाया करती थीं.

मलाइका के लिए घंटों इंतजार करते थे लड़के

इस दौरान मलाइका मेरे घर के बाहर से निकला करती थीं. मैं देखती थी तब भी मलाइका के दीवाने लड़के उनकी झलक देखने के लिए घंटों इंतजार किया करते थे. मलाइका शुरू से ही हर्टरोबर रही हैं.’ मलाइका अरोड़ा की दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है. मलाइका ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी. दोनों ने शादी के बाद एक लंबे वक्त साथ गुजारा. हालांकि 2017 में अरबाज और मलाइका ने तलाक ले लिया था. अब मलाइका बॉलीवुड के स्टार अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.

Advertisement

विद्या बालन ने इंटरव्यू में किया खुलासा

बॉलीवुड का यह हॉट कपल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहता है. विद्या बालन ने अपने इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी का भी जिक्र किया है. विद्या बालन और शिल्पा शेट्टी भी एक ही स्कूल में पढ़ा करती थीं. हालांकि शिल्पा शेट्टी तीन साल विद्या बालन से सीनियर थीं. शिल्पा शेट्टी का भी स्कूल में जलवा हुआ करता था और वे बास्केटबॉल खेलती थीं. विद्या बालन ने कहा, ‘शिल्पा शेट्टी ने मुझे भी बास्केटबॉल खेलना सिखाया था.’

टैग: मलायका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, Vidya balan

(टैग्सटूट्रांसलेट)मलाइका अरोड़ा(टी)मलाइका अरोड़ा विद्या बालन की सहपाठी थीं(टी)मलाइका अरोड़ा स्कूल में आकर्षक थीं(टी)वुद्या बालन ने खोला मलाइका अरोड़ा के बारे में राज(टी)मलाइका अरोड़ा के पति(टी)मलाइका अरोड़ा की उम्र(टी)मलाइका अरोड़ा बेटा(टी)मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने शादी कर ली(टी)मलाइका अरोड़ा बच्चे(टी)मलाइका अरोड़ा इंस्टाग्राम(टी)मलाइका अरोड़ा बेटे की उम्र(टी)मलाइका अरोड़ा परिवार

Source link

Previous articleसरिस्का में बाघों का लगातार बढ़ रहा कुनबा, 2 शावकों के जन्म के बाद यहां हुए 30 टाइगर
Next articleदिल्ली में रेड अलर्ट, 1982 के बाद से जुलाई में 1 दिन में सबसे अधिक बारिश, बाढ़ जैसे हालात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here