Home Cricket IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के लिए घोषित...

IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के लिए घोषित की टीम, 140 किलो वजनी क्रिकेटर को मिली जगह

36
0
Advertisement

नई दिल्ली. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाले पहले पहले टेस्ट के लिए टीम घोषित कर दी है. 13 सदस्यीय टीम की कमान क्रेग ब्रेथवेट को मिली है. टीम में 140 किलो के वजनी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. उन्हें नवंबर 2021 के बाद टेस्ट टीम में जगह मिली है. इसके अलावा वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलने वाले तेज गेंदबाज जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को भी टीम में जगह दी गई है. सीरीज में कुल 2 टेस्ट खेले जाने हैं. पहला टेस्ट डोमिनिका में होना है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया पहले ही वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है.

क्रिकेट वेस्टइंडीज के चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेंस ने बताया कि किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे ने पिछले दिनों बांग्लादेश दौरे पर ए टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में उम्मीद है कि वे भारत के खिलाफ भी बल्ले से अपना शानदार खेल जारी रखेंगे. इस कारण उन्हें मौका मिला है. दोनों खिलाड़ी सीरीज से डेब्यू कर सकते हैं. मालूम हो कि दौरे पर 2 टेस्ट के अलावा 3 वनडे और 2 टी20 के मुकाबले खेले जाने हैं. बीसीसीआई ने तीनों सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है.

दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से
2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत और वेस्टइंडीज की मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज भी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज 27 जुलाई से 1 अगस्त के बीच होगा. वहीं टी20 सीरीज के मुकाबले 3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच खेले जाने हैं. सीरीज के अंतिम 2 मैच अमेरिका में होने हैं. टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है.

पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डिसिल्वा, शेनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच और जोमेल वारिकन. रिजर्व: टेविन इम्लेक और अकीम जॉर्डन.

Advertisement

वेस्टइंडीज के 2 खूंखार गेंदबाज तैयार, भारत से बदला लेने के लिए अचानक छोड़ा वर्ल्ड कप, ले चुके हैं 550 विकेट

भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्‍वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, Rohit sharma, टीम इंडिया, वेस्ट इंडीज

Source link

Previous articleअगर 1 महीने तक नमक न खाएं तो बॉडी में दिखेंगे ये हैरतअंगेज असर, भूलकर भी न करें ये गलती, मौत भी आ सकती है करीब!
Next articleवनडे वर्ल्ड कप की 10 टीमें पक्की, 11वीं टीम की लग सकती है लॉटरी, ICC कर चुका है बड़ी प्लानिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here