हाइलाइट्स
गुरबाज-जादरान के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गई अफगान टीम
लास्ट के बैटरों ने मोबाइल नंबर की तरह बनाए रन
नई दिल्ली. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज और जादरान ने अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई. मेहमान टीम के इस उम्दा शुरुआत को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि टीम 400 रन के आंकड़े को पार कर जाएगी, लेकिन सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद अफगानिस्तान के अन्य बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. नतीजा यह रहा कि जहां टीम 400 के आंकड़े को पार करती हुई नजर आ रही थी. वहीं पूरी टीम 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 331 रन ही बना सकी.
.
टैग: अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, रहमानुल्लाह गुरबाज़
Advertisement
पहले प्रकाशित : 08 जुलाई, 2023, 18:04 IST