Home Cricket VIDEO: एशेज में नहीं चल पा रहा है पूर्व नंबर-1 टेस्ट बैटर...

VIDEO: एशेज में नहीं चल पा रहा है पूर्व नंबर-1 टेस्ट बैटर का बल्ला, लीड्स में वोक्स ने कुछ यूं किया खामोश

34
0
Advertisement

हाइलाइट्स

मार्नस लाबुशेन को लीड्स टेस्ट में क्रिस वोक्स ने किया आउट
ऑस्ट्रेलिया की स्थिति नाजुक

नई दिल्ली. ‘द एशेज 2023’ ऑस्ट्रेलियाई स्टार बैटर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजर रहा है. पिछले दो मुकाबलों में बुरी तरह से फ्लॉप होने वाले लाबुशेन लीड्स में भी सस्ते में पवेलियन चलते बने हैं. 29 वर्षीय बल्लेबाज को इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अपना शिकार बनाया है. वोक्स ने लाबुशेन को महज 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जो रूट के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

‘द एशेज 2023’ में लाबुशेन का हुआ बुरा हाल:

मार्नस लाबुशेन ने बहुत ही कम समय में बड़ा नाम कमाया है. वह टेस्ट रैकिंग में नंबर वन बल्लेबाज भी रह चुके हैं. फिलहाल वह जारी एशेज में अपनी फॉर्म को लेकर स्ट्रगल कर रहे हैं. लीड्स टेस्ट से पहले शुरूआती दोनों मुकाबलों में भी वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए थे. बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में जहां वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने केवल 13 रन का योगदान दिया था. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में वह 47 और दूसरी पारी में 30 रन बनाने में कामयाब हुए थे.

Advertisement

टैग: राख, क्रिस वोक्स, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मार्नस लाबुशेन

(टैग्सटूट्रांसलेट)मार्नस लाबुशेन(टी)क्रिस वोक्स(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)इंग्लैंड(टी)ऑस्ट्रेलिया(टी)इंग्लैंड बनाम एयूएस(टी)इंग्लैंड(टी)एयूएस(टी)द एशेज(टी)लीड्स(टी) लीड्स टेस्ट(टी)खेल समाचार हिंदी में(टी)खेल समाचार(टी)खेल(टी)क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)क्रिकेट समाचार(टी)क्रिकेट

Source link

Previous articleकातिलाना गेंदबाजी का वीडियो! आग बरसाती लगातार 21 गेंद, कंगारू बल्लेबाज नहीं बना पाया 1 रन, आखिर में उड़ गए स्टंप
Next articleहम इंडिया में वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं… मुकाबला सिर्फ भारत से नहीं, पाक से आया बड़ा बयान, किसने कहा ऐसा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here