Home Cricket पाकिस्तान को सता रहा अफगानिस्तान का डर, कोच ने भी माना, वर्ल्ड...

पाकिस्तान को सता रहा अफगानिस्तान का डर, कोच ने भी माना, वर्ल्ड कप वेन्यू बदलने पर क्या बात हुई ये बताया

57
0
Advertisement

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद हर किसी को भारत और पाकिस्तान की टक्कर का बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीमों के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान को दूसरी बात का डर सता रहा. वो कुछ मैचों के वेन्यू को लेकर डरा हुआ है. इसी वजह से शेड्यूल जारी होने से पहले पाकिस्तान ने आईसीसी से अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के वेन्यू बदलने की मांग की थी. हालांकि वो खारिज हो गई थी. अब टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने भी ये माना है कि वेन्यू बदलने को लेकर चर्चा हुई थी.

WC मुकाबले के वेन्यू बदलने को लेकर चर्चा हुई: आर्थर
मिकी आर्थर ने इस बातचीत के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मैच को बेंगलुरु में खेले जाने पर जोर नहीं दिया था. उन्होंने कहा, “हां, हमने इसे लेकर चर्चा जरूर की थी लेकिन सिर्फ बात हुई थी.ये ऐसा नहीं था कि हमारी पूरी योजना चेन्नई में अफगानिस्तान से नहीं खेलने पर टिकी थी. देखिए, कोई भी टीम किसी अन्य स्थान पर अफगानिस्तान से खेलना चाहेगी.”

उन्होंने स्वीकार किया कि इस खबर से ये बात उभरकर सामने आई कि पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई और बैंगलुरू में होने वाले अपने विश्व कप मैच के वेन्यू बदलवाना चाहती है. इससे पाकिस्तान टीम को लेकर नकारात्मक भावना पैदा हुई.

पाकिस्तान ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मैच चेन्नई में और अफगानिस्तान के खिलाफ उनका मैच बेंगलुरु में स्थानांतरित किया जाए. लेकिन उनकी इस मांग को खारिज कर दिया गया था. चेन्नई के विकेट से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में पाकिस्तान को इस बात की चिंता सता रही थी कि अफगानिस्तान की टीम उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. क्योंकि उसके पास अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं.

Advertisement

ODI World Cup से 3 महीने पहले कप्तान ने ही ले लिया संन्यास, प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोए

आर्थर, जिन्होंने पहले 2016 और 2019 के बीच पाकिस्तान टीम को कोचिंग दी है, ने भी पुष्टि की कि उन्होंने पूर्व पीसीबी अध्यक्ष से कहा था कि वह बाबर आजम को ही टीम का कप्तान बनाए रखना चाहते हैं.

टैग: वनडे वर्ल्ड कप, पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट टीम

(टैग्सटूट्रांसलेट)मिक्की आर्थर(टी)पाकिस्तान क्रिकेट टीम(टी)पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 स्थान(टी)पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप स्थल की अदला-बदली(टी)पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल पाकिस्तान 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए 2 भारतीय आयोजन स्थलों में बदलाव चाहता है (टी) पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान वनडे विश्व कप स्थल (टी) पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप 2023 (टी) भारत बनाम पाकिस्तान वनडे विश्व कप मैच पर मिकी आर्थर (टी) भारत बनाम पाकिस्तान (टी) पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

Source link

Previous articleSacrcopenia: धीरे-धीरे मांसपेशियों से ताकत हो रही है गायब, स्टेमिना भी दे रहा है जवाब, जर्जर हो रहे मसल्स में ऐसे लाएं नई जान
Next articleTamim Iqbal retiement: ODI World Cup से 3 महीने पहले कप्तान ने ही ले लिया संन्यास, प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here