Home Cricket शाहीन, रऊफ और नसीम से भी खतरनाक हुआ पाकिस्तान का यह गेंदबाज,...

शाहीन, रऊफ और नसीम से भी खतरनाक हुआ पाकिस्तान का यह गेंदबाज, टी20 ब्लास्ट में बरपा रहा है कहर

43
0
Advertisement

हाइलाइट्स

शाहीन, रऊफ और नसीम से भी खतरनाक हुआ पाकिस्तान का यह गेंदबाज
टी20 ब्लास्ट में बरपा रहा है कहर

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम में हमेशा से ही एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज आते रहे हैं. एक समय था जब इमरान खान, वसीम अकरम, वकार यूनुस, शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज टीम की शान बढ़ाया करते थे. मौजूदा समय में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

अफरीदी, शाह और रऊफ की तिकड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. यह कोई और नहीं पाकिस्तान के युवा तेज तर्रार गेंदबाज जमान खान (Zaman Khan) हैं. जमान इनदिनों अपनी उम्दा गेंदबाजी से टी20 ब्लास्ट में खूब वाहवाही लुट रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हेडिंग्ले टेस्ट इंग्लैंड के लिए हुआ ‘करो या मरो’, 3 स्पेशल खिलाड़ियों की हुई एंट्री, जानें उनका अबतक का प्रदर्शन

Advertisement

जमान टी20 ब्लास्ट में डर्बीशायर क्रिकेट क्लब का हिस्सा हैं. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अबतक 14 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 25 सफलता हाथ लगी है. इन विकेटों में जमान ने आधे से ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए या तो एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

इसके अलावा जमान ने डर्बीशायर की तरफ से एक खास उपलब्धि भी हासिल की है. वह अपनी टीम के लिए एक T20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुसरे गेंदबाज बन गए हैं. अगर उनका प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहा तो वह पहले स्थान पर भी पहुंच सकते है.

जमान खान का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

जमान खान ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल छह टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको छह पारियों में 32.50 की औसत से चार सफलता हाथ लगी है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन सात रन खर्च कर एक विकेट रहा है.

जमान खान का घरेलू क्रिकेट करियर:

जमान खान ने घरेलू क्रिकेट में अबतक कुल सात लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको सात पारियों में 55.50 की औसत से छह सफलता हाथ लगी है. वहीं टी20 प्रारूप में उन्होंने कुल 63 मैच खेले हैं. इस बीच उन्होंने 63 पारियों में 21.33 की औसत से 84 विकेट चटकाए हैं.

टैग: हारिस रऊफ़, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, टी20 धमाका

(टैग्सटूट्रांसलेट)जमान खान(टी)टी20 ब्लास्ट(टी)टी20(टी)शाहीन अफरीदी(टी)हारिस रऊफ(टी)नसीम शाह(टी)डर्बीशायर काउंटी क्रिकेट क्लब(टी)डर्बीशायर(टी)पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(टी) पाकिस्तान क्रिकेट टीम(टी)पाकिस्तान(टी)पाक(टी)स्पोर्ट्स न्यूज़ इन हिंदी(टी)स्पोर्ट्स न्यूज़(टी)स्पोर्ट्स(टी)क्रिकेट न्यूज़ इन हिंदी(टी)क्रिकेट न्यूज़(टी)क्रिकेट

Source link

Previous article10 साल से प्लेइंग XI में शामिल खिलाड़ी बाहर, ऑस्ट्रेलिया पर आई मुसीबत, 100 लगातार टेस्ट खेलने वाले चैंपियन की जगह कौन?
Next articleसना खान के घर में गूंजी किलकारी, मां बनते ही सुनाई गुड न्यूज, कहा- ‘अल्लाह ताला ने हमें…’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here