01
साल 2005 में निर्देशक अनीस बाज्मी की ‘नो एंट्री’, शाद अली की ‘बंटी और बबली’, सिद्धार्थ आनंद की ‘सलाम नमस्ते’, प्रियदर्शन की ‘गरम मसाला’ केतन मेहता की ‘मंगल पांडे: द राइज़िंग’, डेविड धवन की ‘मैंने प्यार क्यूं किया’, पुल अमृतलाल शाह की ‘वक्त’, और संजय लीला भंसाली ‘ब्लैक’, राम गोपाल वर्मा की ‘सरकार’, अनुभव सिन्हा की ‘दस’ जैसी फिल्में हुई थी.
Advertisement