Home World किशोर की हत्या के विरोध में जल रहा फ्रांस, 3 दिन से...

किशोर की हत्या के विरोध में जल रहा फ्रांस, 3 दिन से हिंसक प्रदर्शन जारी, 875 लोग गिरफ्तार, झड़पों में 200 पुलिस अधिकारी घायल

58
0
Advertisement

हाइलाइट्स

फ्रांस की राजधानी पेरिस लगातार तीसरे दिन हिंसक प्रदर्शन.
अब तक 875 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
मंगलवार को ट्रैफिक जांच के दौरान 17 साल के नाहेल की हत्या से लोग गुस्से में.

पेरिस. फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में पुलिस के एक किशोर को गोली मारे जाने की घटना के बाद यहां लगातार तीसरे दिन लोगों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक लगाकर सड़कों को ब्लॉक कर दिया, आगजनी की और पुलिसकर्मियों पर पटाखे फेंके. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की. इस सिलसिले में अब तक 875 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प की घटनाओं में 200 पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं. मंगलवार को ट्रैफिक जांच के दौरान 17 साल के नाहेल की हत्या का वीडियो भी सामने आया है. इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है और लोग बहुत गुस्से में हैं.

इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने शुक्रवार को सभी माता-पिता से अपने किशोर बच्चों को घर पर रखने की अपील की और पूरे फ्रांस में फैल रहे दंगों (Riots) को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा. वरिष्ठ मंत्रियों के साथ दूसरी आपात बैठक के बाद मैक्रों ने कहा कि ‘स्नैपचैट’ और ‘टिकटॉक’ जैसे सोशल मीडिया मंचों ने इस हफ्ते हिंसा की गतिविधियों को बढ़ावा देने में भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘सबसे संवेदनशील सामग्री को हटाने’ के लिए प्रक्रिया बनाने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ काम करेगी.

इस घटना के बाद फ्रांस में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़क उठे और जगह-जगह आगजनी की घटनाएं हुईं तथा विरोध प्रदर्शन तीसरी रात भी जारी रहा. फ्रांस की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने कहा कि हिरासत में लिए गए 875 लोगों में से लगभग आधे पेरिस इलाके से हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उपनगर क्लिची-सूस-बोइस के सिटी हॉल में आग लगा दी और ऑबर्विलियर्स में एक बस डिपो को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि पेरिस के कई इलाकों में लोगों के समूहों ने सुरक्षा बलों पर पटाखे फेंके. क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि शहर के 12वें प्रांत के पुलिस थाने पर हमला किया गया, जबकि रिवोली स्ट्रीट, लौवर संग्रहालय के निकट और मध्य पेरिस के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल ‘फोरम डेस हॉलेस’ में कुछ दुकानें लूट ली गईं.

Advertisement

PHOTOS: फ्रांस में हिंसा…आगजनी और तोड़फोड़ का दौर जारी, 200 पुलिस अधिकारी घायल…875 अरेस्ट, 45,000 जवान तैनात

उन्होंने बताया कि कि भूमध्यसागरीय बंदरगाह शहर मार्सिले में पुलिस ने शहर के मध्य में हिंसक समूहों को तितर-बितर करने की कोशिश की. पेरिस पुलिस मुख्यालय के अनुसार विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रित करने लिए लगभग 40,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, लगभग 200 पुलिस अधिकारी घायल हुए. इस बीच गृह मंत्री गेराल्ड डारमनिन ने शुक्रवार को हिंसा की घटनाओं की निंदा की. जबकि नाहेल की मां मौनिया एम ने ‘फ्रांस 5’ टेलीविजन को बताया कि वह उस पुलिस अधिकारी से बहुत अधिक गुस्सा हैं, जिसने उनके इकलौते बच्चे को मार डाला। उन्होंने कहा कि ‘मेरे बेटे को न्याय मिलना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि ‘एक पुलिस अधिकारी अपनी बंदूक लेकर हमारे बच्चों पर गोली नहीं चला सकता, हमारे बच्चों की जान नहीं ले सकता.’

टैग: फ्रांस, फ़्रांस समाचार, पेरिस, हिंसक दंगे

Source link

Previous articlePHOTOS: फ्रांस में हिंसा…आगजनी और तोड़फोड़ का दौर जारी, 200 पुलिस अधिकारी घायल…875 अरेस्ट, 45,000 जवान तैनात
Next articleजलेबी-रबड़ी खाने के फायदे जान रह जाएंगे हैरान, माइग्रेन जैसी बीमारियों से मिलता है छुटकारा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here